Haryana Gurugram
    Photo Source - Google

    Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुग्राम में आज यानी वीरवार को सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए सड़कों पर पहुंचे। सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने की वजह से नगर निगम के कमिश्नर का 15 दिन तक वेतन व ज्वाइंट कमिश्नर का एक महीने का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। व्यवस्था के जिम्मेदार प्रत्येक कर्मचारी पर जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा एक सप्ताह तक शहर की सफाई व्यवस्था ठीक करने और अगले तीन दिनों में सफाई कर्मियों की सैलरी रिलीज करने के निर्देश जारी कर दिए गए। इसके अलावा कन्हाई रोड की सफाई व्यवस्था की देख रेख कर रही एजेंसी पर भी एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

    एक लाख रुपये एजेंसी पर जुर्माना-

    दरअसल Haryana के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज अचानक से गुरुग्राम के शहर पहुंच गए और वहां पर उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से एक लाख रुपये एजेंसी पर जुर्माना लगाने के लिए, उन्होंने मामले पर सख्ति दिखाते हुए नगर निगम के कमिश्नर के 15 दिन के वेतन को और जॉइंट कमिश्नर की एक महीने की सैलरी काटने की निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने में सफाई की व्यवस्था को लेकर सुपरवाइजर से जॉइंट कमिश्नर तक जुर्माना लगाया है।

    शहर की सफाई और सीवर व्यवस्था की बदहाली-

    दरअसल गुरुग्राम में सफाई की व्यवस्था काफी खराब है, शहर की सफाई और सीवर व्यवस्था की बदहाली को लेकर पिछले 6 महीने से भी ज्यादा समय से शिकायत मिल रही थी। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने प्रदेश में वरिष्ठ अधिकारियों और मुख्य सचिव के साथ बैठक में सफाई व्यवस्था को सही करने की नसीहत दी थी। उन्होंने सफाई व्यवस्था को सही करने एजेंसी और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी थी। दरअसल गुरुग्राम शहर में मिलने वाली सैकड़ों शिकायतों को ध्यान में रखते हुए आज प्रदेश के मुख्यमंत्री निरीक्षण के लिए पहुंच गए। जहां पर नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया।

    सफाई के अधिकृत एजेंसी के कर्मी भी मौके पर मौजूद-

    यह लोगों की शिकायतों के अनुरूप ही संबंधित है। सफाई व्यवस्था की बत्तर हालात देखने को मिली। कन्हैया रोड के अलावा अन्य सड़कों में भी जगह-जगह पर कुड़े का ढेर लगा हुआ था। जानकारी के मुताबिक, सफाई के अधिकृत एजेंसी के कर्मी भी मौके पर मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही संबंधित एजेंसी पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया है। इस दुर्व्यवस्था से प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही। क्योंकि पिछले 30 सालों में कभी भी गुरुग्राम में लोगों को सफाई को लेकर इतनी अवस्था देखने को नहीं मिली। गुरुग्राम नगर निगम की लापरवाही के कारण आज हर जगह पर कूड़े के ढ़ेर लगे हुए हैं, जहां देखो हर सड़क पर कूड़ा ही कूड़ा नजर आता है। शहर की कोई ऐसी गली नहीं है जहां पर कूड़े का ढ़ेर ना हो।

    Haryana में सफाई कर्मियों की हड़ताल-

    गुरुग्राम में काफी दिनों से सफाई कर्मियों की हड़ताल की वजह से यह हालत हुई है। निगम के अधिकारी और जिला प्रशासन लगातार दावा कर रहे हैं लेकिन ना तो सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म हुई है और ना ही सफाई व्यवस्था में सुधार आया। एक ओर नगर निगम के अधिकारियों ने नए गुरुग्राम में सफाई का दावा किया था, तो वहीं पुराने गुरुग्राम को राम भरोसे छोड़ दिया। लगभग 2 महीने से ज्यादा समय तक डोर टू डोर कूड़े उठाने वाली गाड़ी भी नहीं आईं। इसीलिए लोगों ने घरों के कूड़े को सड़कों पर या फिर खाली प्लॉटों में डालना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से कूड़े का देर लग गया। यह शहर नरक में बदलता हुआ नजर आ रहा था और अधिकारियों की खोज बैठकों के औपचारिकताओं में व्यस्त थी।

    सार्वजनिक स्थलों पर भी गंदगी का साम्राज्य-

    लेकिन सफाई कर्मी को काम पर लौटाने में विफल रहे। जिसके बाद गुरुग्राम के प्रमुख बाजार सदर बाजार समेत अस्पतालों, स्कूलों और मंदिर समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी गंदगी का साम्राज्य बन गया। यहां तक की दशहरे दिवाली और नवरात्रि पर भी यहां भारी मात्रा में गंदगी देखने को मिली। गुरुग्राम नगर निगम के सफाई कर्मचारी लगातार हड़ताल पर थे। नगर निगम के अधिकारी सफाई अभियान चलाने का दावा ठोकते रहे थे और आम नागरिक कूड़े के ढेर पर चलने के लिए मजबूर हो गए।

    ये भी पढ़ें- Haryana में इन छात्राओं को मिलेगी फ्री शिक्षा, मनोहर लाल खट्टर ने की घोषणा

    Haryana में लंबे समय से कर्मचारियों की हड़ताल जारी-

    दरअसल काफी लंबे समय से कर्मचारियों की हड़ताल जारी थी, जिसकी वजह से नगर निगम गुरुग्राम ने शहर में अपने स्तर पर सफाई करवाना शुरू किया। नए गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था में सुधार तो दिखा, लेकिन पुराने शहर में गंदगी बढ़ गई। भीमनगर, जकमपुरा, न्यू कॉलोनी, खांडसा रोड, अर्जुन नगर, न्यू रेलवे रोड, बस अड्डा शीतला माता रोड, लक्ष्मण विहार, अशोक विहार, शीतकालोनी रेलवे स्टेशन, राजेंद्र पार्क, आनंद गार्डन न्यू पालम विहार, दौलताबाद रेलवे क्रॉसिंग फ्लाईओवर के नीचे कूड़े के ढे़र लगे हैं।

    ये भी पढ़ें- Diwali Gift के तौर पर इस कंपनी ने कर्मचारियों को दी ये कार, सब हुए सप्राइज़