Gurugram
    Symbolic Photo Source - Google

    Gurugram: बहुत से लोग रिहायशी इलाकों में अपने घर से ही कारोबार शुरू कर देते हैं, लेकिन अब उन्हें सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि गुरुग्राम में जिला नगर निगम योजना प्रवर्तन विभाग की ओर से अवैध निर्माण और रिहायशी मकान में व्यवसाय गतिविधियों पर कार्यवाही की जा रही है। शुक्रवार को भी उप्पल साउथ एंड विपुल वर्ल्ड कॉलोनी में 12 व्यावसायिक गतिविधियों के संचालक पर 10 मकान को सील कर दिया गया। जिसमें होटल चलाने पर कार्यवाही की गई थी। डीपीटी के निर्देश पर एक टीम की ओर से पहले उप्पल साउथ एंड पीपल वर्ल्ड कॉलोनी में रियासी मकान में चल रही व्यवसायिक गतिविधियों के सर्वे किए गए थे। जिन मकानों में भी गतिविधियां मिली, उन्हें नोटिस देकर बंद करने के आदेश दिए गए थे।

    मालिकों ने सही जवाब नहीं दिया-

    लेकिन मालिकों ने उनका कोई सही जवाब नहीं दिया। डीपीटी के नेतृत्व में शुक्रवार को दो कॉलोनी में सीलिंग अभियान चलाया गया। जिसके बाद 12 व्यवसायिक गतिविधियां सील की गईं। इसमें एक होटल, 5 चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफिस, एक प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस, एक वास्तुकार ऑफिस 5 गैस हाउस इन कमर्शियल शॉप शामिल हैं। डीपीटी की ओर से अब तक 700 से ज्यादा गतिविधियों पर कार्यवाही की जा चुकी है। ध्यान देने वाली बात है कि गुरुग्राम में सैकड़ो मकान पर सीलिंग की तलवार लटकाई जा चुकी है।

    हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण-

    हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सेक्टर 9 के आवास में मकानो में व्यवसायिक गतिविधियां चलाने वालों पर कार्यवाही कर रहा है। जून के महीने में 16 सेक्टर के 400 मकान को व्यवसायिक गतिविधियों के लिए नोटिस दिया था। नोटिस में सीलिंग की चेतावनी दी गई थी। जिसमें कहा गया था कि सेक्टर निवासी की लगातार शिकायतें मिल रही हैं, कि मकान में व्यावसायिक गतिविधियां बंद नहीं हुई है। इससे आसपास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब विभाग की ओर से कॉलोनी में व्यवसायिक गतिविधि को रोकने के लिए सर्वे के निर्देश दिए गए।

    सेक्टर 13 होगा जल्द विकसित-

    इसके अलावा अब जल्द ही गुरुग्राम में ओल्ड दिल्ली रोड पर 16 एकड़ जमीन में सेक्टर 13 को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया जाने वाला है। इसे लेकर एचएसवीपी ने की योजना तैयार भी कर ली है। इसमे प्लॉट भी जल्द कटेगा, इससे पहले यहां पर ड्रीम सिटी बनाने की योजना बनाई गई थी। एचएसवीपी ने 2003 में ओल्ड दिल्ली रोड पर ड्रीम सिटी विकसित करने के लिए 16 एकड़ की जमीन का अधिग्रहण किया था।

    ये भी पढ़ें- Haryana सरकार कुवारों और विदुरों को दे रही है पेंशन, जानें कौन है एलेजिबल

    लोगों ने इसका विरोध किया-

    जिसके बाद लोगों ने इसका विरोध किया था। जमीन के मालिकों ने अधिकरण के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। अब मामले में 20 साल बाद प्राधिकरण के मामले में जीत हुई है। एचएसवीपी का अधिकारी सुमन भास्कर ने बुधवार को भूमि अधिग्रहण जमीन का अवार्ड सुनाया। उसमें संबंधित जमीन के मालिकों को 4 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 13 का जमीन पर लोगों कहीं पर अस्थाई और स्थाई रूप से अवैध कब्जा किया हुआ था।

    अतिक्रमण को कब्जे में लेगी-

    अब ऐसे में प्राधिकरण सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद अतिक्रमण को कब्जे में लेगी। इसके बाद सेक्टर को विकसित किया जाएगा, वहीं अब शहर के बीचो-बीच लोगों को सपनों का घर बनाने के लिए रिहाई से प्लॉट मिल पाएंगे। ओल्ड डीएलएफ के सामने यह सेक्टर की जमीन को अधिग्रहण एचएसवीपी ने किया था। सेक्टर 14 के सामने से ही सेक्टर 13 को विकसित किया जाने वाला है। सेक्टर के विकसित होने के बाद यहां पर लोगों के भविष्य में काफी सुधार आएगा। साथ ही दूसरे सेक्टर में भी व्यवस्थाएं बेहतर हो जाएंगे।

    ये भी पढ़ें- Haryana: मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में गंदगी के चलते नगर निगम पर लगाया जुर्माना