Greater Noida: हाल ही में ग्रेटर नोएडा से मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने फ्लिपकार्ट के लिफाफे में गांजा चरस रखकर तस्करी करने वालों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें कब्जे में लिए लोगों से करीब 20 किलो गांजा और 400 ग्राम चरस बरामद की गई है। इस ड्रग्स की कीमत 25 से 30 लाख रुपए बताई जा रही है। ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने गोपनीय आधार पर चेकिंग के दौरान बिट्टू, जयप्रकाश, चिंटु ठाकुर और एक लड़की को नोएडा के गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है।
फ्लिपकार्ट कंपनी के लिफाफे-
आरोपियों के कब्जे से 20 किलो 390 ग्राम गांजा और 400 ग्राम चरस प्राप्त हुआ है। घटना में इस्तेमाल की जाने वाली एक कार, बाइक, इलेक्ट्रिक तराजू, पैकिंग पॉलीथिन, 148 फ्लिपकार्ट कंपनी के लिफाफे, मोबाइल और तीन पॉलिथीन के पैकेट बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, जिस लड़की को गिरफ्तार किया गया है, वह BBA कर चुकी थी। इसके बाद जब उसे नौकरी नहीं मिली तो वह गलत रास्ते पर चल पड़ी। वह अपने बुआ के लड़को बिट्टू और चिंटू के साथ गांजा की तस्करी करने लगी।
शातिर किस्म के तस्कर-
एडिशनल डीसीपी का कहना है कि सभी आरोपी शातिर किस्म के तस्कर हैं। इनके गिरहों के नेटवर्क में रिंकू भारी मात्रा में गंजा लेकर आता था। जिसे चिंटू और बिट्टू के माध्यम से डिस्ट्रीब्यूशन करने का काम किया जाता था। यह दोनों आपस में भाई थे और यह लड़की और जयप्रकाश के माध्यम से चरस ग्राहकों तक पहुंचाया करते थे। व्हाट्सएप के जरिए चिंटू और बिट्टू ग्राहकों से संपर्क करते थे। इसके बाद वह लड़की और जयप्रकाश को लोकेशन भेज देते थे। फिर वह दोनों माल सप्लाई करते थे।
गुमराह करने की कोशिश-
1 दिन में लड़की और जयप्रकाश से 40 से 50 ड्रग्स सप्लाई कर करते थे। जिसका वजन 10, 20 और 50 ग्राम रखा गया था।पुलिस को गुमराह करने की नीयत से यह लोग फ्लिपकार्ट के लिफाफों का इस्तेमाल करते थे। उसमें चरण और गांजा रखकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यूनिवर्सिटी, कंपनियों और सेक्टरों आदि में फोन से संपर्क कर बाइक से आर्डर पहुंचाते थे।
ये भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Rescue: मज़दूरों का वीडियो पहली बार आया सामने
पेमेंट ऑनलाइन-
पुलिस के मुताबिक, गांजा और चरस भेजने के बाद इनका पेमेंट ऑनलाइन बिट्टू के खाते में होता था। इन लोगों पर एक दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं। यह लोग पहले भी गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं। आरोपियों के पास से बरामद गांजे की कीमत 25 से 30 लाख रुपए बताई जा रही है। कोरोना के बाद से आरोपी तस्करी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Unhealthy Breakfast: यह फूड आइटम्स सुबह के नाश्ते में ना करें शामिल