Uttarkashi Tunnel Rescue
    Photo Source - Twitter

    Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी टनल में हुए हादके को आज दस दिन हो चुके हैं और आज भी ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों और बचाव दल को मंगलवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। आज सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों की पहली तस्वीर सामने आई है। आज बचाव दल ने 6 इंच की पाइप के ज़रिए फंसे हुए मज़दूरों को खिचड़ी भेजने के कुछ घंटे बाद बचाव कर्मियों ने मंगलवार को उन तक कैमरा पहुंचाया और उनके कुशल होने का एक वीडियो भी जारी किया। जारी किए गए वीडियो में मजदूर एक जगह खड़े होकर बात-चीत करते दिखाई दे रहे हैं।

    श्रमिकों को खिचड़ी भेजी गई-

    इसी बीच मलबे को आर पार भेद कर डाली गई 6 इंच की पाइपलाइन के जरिए सोमवार की रात श्रमिकों को खिचड़ी भेजी गई थी। खिचड़ी को चौड़े मुंह वाली पाइप में प्लास्टिक की बोतलों में पैक करके भेजा गया। सुरंग में चलाए जा रहे हैं अभियान के प्रभारी का कहना है की पाइपलाइन में दलिया खिचड़ी और कटे हुए फल से भेजे जा सकते हैं। बचाव अभियान में जुटे सभी कर्मचारियों का कहना है की पाइपलाइन में एक वॉकी-टॉकी और दो चार्ज भी भेजे गए हैं।

    दो दिशाओं से काम-

    श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए दो दिशाओं से काम किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक वायु सेना के हरक्यूलिस परिवहन विमान से 36 टन वजनी मशीन भी पहुंचा दी गई है। दिल्ली से आई अभियंत्रिक टीम ने शुक्रवार की दोपहर किसी मजबूत पत्थर से टकराने के बाद रुकी मशीन के कलपुर्जों को बदल दिया है। श्रमिकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछने वाले चिकित्सक ने बचाव कर्मियों को सलाह दी है कि मंगलवार को उन्हें मूंग की दाल की खिचड़ी भेजी जाए।

    ये भी पढ़ें- Mobile बन गया मौत का कारण, छीनने पर की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

    कोशिश आज और तेज-

    चनल में फसे मजदूरों को निकालने की कोशिश आज और तेज हो जाएगी। क्योंकि दो तरफ से खुदाई की जा रही है। पहाड़ की ऊंचाई तक रास्ते को काटकर सड़क तैयार कर ली गई है। इसी के सहारे अब ड्रिल मशीन पहाड़ के ऊपरी हिस्से तक पहुंचा दी जाएगी। इसके साथ ही गुफा के मुहाने से सुरंग के अंदर 40 मीटर के काफी खतरनाक हिस्से को भी सुरक्षित कर लिया गया है। मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन में ड्यूटी टीम के सदस्य की सुरक्षा के लिए अल्टरनेटिव माइक्रो टनल बना दी गई है।पूरी बचाव टीम इस माइक्रो चैनल में 40 मीटर के हिस्से से भागते हुए बाहर निकल सकती है।

    ये भी पढ़ें- Visakhapatnam के बंदरगाह पर मौजूद 40 नाव में लगी भीषण आग