Earthquake: सोमवार की शाम 16:16 बजे दिल्ली एनसीआर में भूकंप के महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र एक बार फिर से नेपाल ही था। भूकंप 5.6 की तीव्रता के साथ आया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, नेपाल में सोमवार की शाम 16:16 बजे 5.6 की तीव्रता के साथ भूकंप आया। इससे पहले शुक्रवार की रात पूरे उत्तर भारत से लेकर दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
दिल्ली में दो बार भूकंप-
इस तरह पिछले चार दिनों से दिल्ली में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शुक्रवार को जो भूकंप आया था, उसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई थी। भूकंप के केंद्र नेपाल में 28.84 डिग्री अक्षांश और 82.19 डिग्री देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
शुक्रवार देर रात-
जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके महसूस होने के तुरंत बाद ही लोग घर से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए थे। नेपाल में जान माल का काफी नुकसान हुआ था। शुक्रवार देर रात नेपाल में 6.4 तीव्रता के साथ आया। भूकंप में अब तक 157 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि ढाई सौ से ज्यादा लोग घायल हैं।
भीषण तबाही-
अधिकारियों के मुताबिक भूकंप की वजह से नेपाल के पश्चिमी जिलों में भीषण तबाही हुई, जिसमें करीबन 8000 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। शुक्रवार को नेपाल के पर्वतीय क्षेत्रों में आए भूकंप के बाद से ही बेघर हुए हजारों लोग दवा, कपड़े और भोजन की कमी का सामना कर रहे है।
ये भी पढ़ें- AIIMS के डॉक्टर्स ने निकाली बच्चे के फेफड़ों में फंसी सुई, चुंबक का किया इस्तेमाल
राहत सामग्री और मदद-
क्योंकि बहुत से स्थान पर राहत सामग्री और मदद अभी तक नहीं पहुंच पाई है। आपदा की वजह से पीड़ितों ने अपने मित्रों रिश्तेदारों का रविवार को अंतिम संस्कार किया। नियमित अंतराल पर इससे पहले दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए।
ये भी पढ़ें- Delhi NCR में लागू हुआ GRAP-IV, जानें किन चीजों पर होगी पाबंदी