Delhi Police New Year Advisory
    Photo Source - Google

    Delhi Police New Year Advisory: पिछले महीने रेड फोर्ट के पास हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली पुलिस ने इस बार नए साल की पार्टी को लेकर कोई रिस्क नहीं लेने का फैसला किया है। राजधानी की सबसे बड़ी पार्टी डेस्टिनेशन कनॉट प्लेस और खान मार्केट समेत न्यू दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में 600 से ज्यादा बार, पब, रेस्टोरेंट और फाइव स्टार होटल्स हैं। यहां दिल्ली-एनसीआर से लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद है, इसलिए पुलिस ने चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं।

    परमिलिट्री फोर्स की तैनाती-

    हौज खास, स्पोर्ट्स विलेज, ग्रीन पार्क, साउथ एक्स, ग्रेटर कैलाश एम ब्लॉक, साकेत, वसंत कुंज, वसंत विहार, महिपालपुर और एरो सिटी जैसे प्रमुख मार्केट्स में पहले ही परमिलिट्री फोर्सेज तैनात कर दी गई हैं। 31 दिसंबर की शाम से सभी बड़े मार्केट्स में दिल्ली पुलिस की मजबूत मौजूदगी रहेगी। साउथ रेंज पुलिस ने नए साल से पहले ही ऑपरेशन आघात 3.0 चलाकर 1,700 लोकेशंस पर छापेमारी की और 3,964 लोगों को गिरफ्तार किया है।

    स्पेशल सेल और स्वाट टीम अलर्ट-

    दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया, कि PCR यूनिट को फुल अलर्ट पर रखा गया है। 31 की शाम से PCR पेट्रोलिंग बढ़ा दी जाएगी और क्विक रिएक्शन टीम्स भी अलग-अलग जगहों पर तैनात होंगी। सभी बड़े मार्केट्स के एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर स्कैफोल्डिंग और बैरिकेड्स लगाए जा चुके हैं। किसी भी तरह के आतंकी हमले को नाकाम करने के लिए स्पेशल सेल की स्वाट टीम कुछ संवेदनशील जगहों पर तैनात रहेगी।

    शराब और नाबालिगों पर नजर-

    पुलिस सभी बार, पब, होटल और रेस्टोरेंट पर कड़ी नजर रखेगी। एक्साइज डिपार्टमेंट की टीमें भी मार्केट्स में मौजूद रहेंगी। वे यह सुनिश्चित करेंगी, कि 25 साल से कम उम्र के किसी भी युवा को शराब न परोसी जाए और तय समय व मात्रा का उल्लंघन न हो। किसी भी उल्लंघन पर एक्साइज डिपार्टमेंट चालान काट सकता है और दिल्ली पुलिस केस दर्ज कर सकती है। ट्रैफिक पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ स्पेशल कैंपेन चलाएगी।

    कनॉट प्लेस में वाहनों की एंट्री बैन-

    31 दिसंबर को शाम 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस में गाड़ियों की एंट्री पूरी तरह बैन रहेगी। मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड, मूंजे चौक, चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम मार्ग, गोल मार्केट, जीपीओ न्यू दिल्ली, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड और विंडसर प्लेस से आगे कोई भी गाड़ी नहीं जा सकेगी। कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल और आउटर सर्कल में किसी भी तरह की गाड़ी नहीं चल सकेगी।

    ये भी पढ़ें- एक चाय से भी सस्ता! दिल्ली में 5 रुपये में मिल रहा पूरा खाना, जानें कहां है ये कैंटीन

    यहां मिलेगी पार्किंग-

    सीपी आने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था गोल डाकखाना, काली बाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, पटेल चौक के पास आकाशवाणी के पीछे राकाब गंज रोड, मंडी हाउस के पास कोपरनिकस मार्ग, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, प्रेस रोड एरिया, आरके आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड, केजी मार्ग पर फिरोजशाह रोड के पास, विंडसर प्लेस, राजेंद्र प्रसाद रोड और रायसीना रोड पर उपलब्ध होगी। पुलिस ने सभी से अपील की है, कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सेलिब्रेशन के दौरान अनुशासन बनाए रखें।

    ये भी पढ़ें- PAN से लेकर LPG तक! 1 जनवरी से बदल जाएगी आपकी जेब, जानें 9 बड़े नियम जो करेंगे सीधा असर