Delhi NCR Weather: आज सुबह दिल्ली एनसीआर वासियों को जगने के साथ ही एक अलग ही नजारा देखने को मिला। रात के दौरान मौसम ने जैसे अपना पूरा रूप ही बदल दिया था। सुबह पांच बजते ही पहले हल्की-फुल्की बूंदों से शुरुआत हुई, जो धीरे-धीरे तेज बारिश में तब्दील हो गई। आर के पुरम, लाजपत नगर, साउथ दिल्ली से लेकर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम तक बारिश इतनी तेज़ थी, कि दिन के उजाले में भी चारों तरफ शाम जैसा माहौल हो गया और वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर सड़कों पर आगे बढ़ना पड़ा।
लेकिन ट्रैफिक हुआ धीमा-
इस अचानक आए मौसमी बदलाव से जहां एक तरफ लोगों को भीषण गर्मी और उमस से छुटकारा मिला, वहीं दूसरी तरफ शहर की सड़कों पर जमा पानी की वजह से यातायात की गति धीमी हो गई। कई मुख्य मार्गों पर वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ रहे थे। फिर भी लोगों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी, क्योंकि पिछले कई दिनों से चली आ रही गर्मी से आखिरकार राहत मिली थी। नोएडा में तापमान सुबह-सुबह ही 26 डिग्री तक गिर गया, जो अगस्त के इस समय के लिहाज से काफी कम है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई-
दिल्ली के अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, पूरे दिन आसमान में बादलों का डेरा बना रहेगा। आज का न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री तक पहुंच सकता है। हवा की गति 5 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा तक बनी रहेगी, जो गर्जना-चमक के साथ बारिश की तीव्रता बढ़ाने में सहायक होगी।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पहले से ही चेतावनी जारी की थी, कि दिल्ली एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू होगा। विभाग के मुताबिक, दिन के अलग-अलग समय पर गर्जना के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। सुबह और दोपहर के समय बारिश का प्रभाव अधिक रहेगा, लेकिन शाम होते-होते इसकी तीव्रता और भी बढ़ सकती है।
नमी का स्तर बढ़ा-
हवा में नमी का स्तर 68 प्रतिशत से लेकर 85 प्रतिशत तक बना रहेगा। इसका मतलब यह है, कि वातावरण में काफी नमी महसूस होगी। यह स्थिति कुछ लोगों के लिए थोड़ी परेशानी का सबब हो सकती है, लेकिन गर्मी से राहत मिलने की वजह से अधिकतर लोग इसे सकारात्मक रूप में ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Haryana में क्यों बंद हुआ आयुष्मान कार्ड से इलाज? क्या सरकार की लापरवाही है कारण? या..
आगे भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला-
इस समय मानसून दिल्ली एनसीआर में पूरी तरह से सक्रिय है। इसकी मुख्य वजह मानसून ट्रफ लाइन का राजधानी के बहुत करीब स्थित होना है। मौसम विभाग के अनुसार, 13 से 16 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का क्रम जारी रहने वाला है। खासकर 14 और 15 अगस्त को झमाझम बारिश की संभावना सबसे अधिक है।
बंगाल की खाड़ी में बने low pressure area की वजह से लगातार नमी इस तरफ आ रही है और नए बादलों का निर्माण हो रहा है। इस कारण अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर बना रहेगा। हालांकि 17 अगस्त के बाद बारिश में कुछ कमी आ सकती है, लेकिन मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा।
ये भी पढ़ें- Stray Dogs: क्यों हो रहा अवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध? क्या डॉग्स नहीं रहेंगे सेफ