Theft in Delhi Hospital
    Photo Source - Google

    Theft in Delhi Hospital: दिल्ली के पूर्वी इलाके कृष्णा नगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। 11 नवंबर को गोयल हॉस्पिटल में भर्ती एक बुजुर्ग महिला के निधन के तुरंत बाद अस्पताल की एक सफाई कर्मचारी ने उनके सोने के गहने चुरा लिए। यह घटना उस वक्त हुई, जब मृतक की बेटे नवीन कुमार गुप्ता एम्बुलेंस बुलाने बाहर गए थे।

    शाहदरा निवासी नवीन ने बताया, कि उन्होंने अपनी बीमार मां को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने मां को ऑक्सीजन दिया और फिर दूसरे अस्पताल शिफ्ट करने की सलाह दी। जब नवीन एम्बुलेंस बुलाने बाहर गए, उसी दौरान उनकी मां का निधन हो गया। जब वे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वापस लौटे तो पाया, कि मां की कान की बालियां और चेन गायब थी।

    CCTV फुटेज में कैद हुआ पूरा वाकया-

    सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे अस्पताल की एक महिला स्टाफ मेंबर मृत महिला के गहने उतार रही है। शाहदरा के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस प्रशांत गौतम ने पुष्टि की कि शिकायतकर्ता के बाहर जाने के दौरान किसी ने गहने चुरा लिए।

    बात से इनकार-

    नवीन ने अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी दी, तो गहने एक सफाई कर्मचारी के पास मिले। हालांकि परिवार को केवल टॉप्स वापस मिले, चेन अब तक बरामद नहीं हो सकी है। नवीन का कहना है, कि शुरुआत में अस्पताल स्टाफ ने गहनों के गायब होने की बात से इनकार किया और परिवार से बॉडी ले जाने से पहले अच्छे से चेक करने को कहा।

    ये भी पढ़ें- Indian Rupee पहुंची अब तक के सबसे निचले स्तर पर, जानें क्यों गिरी करेंसी और कैसे? बासंत माहेश्वरी ने..

    पुलिस ने दर्ज किया मामला-

    अंतिम संस्कार के बाद परिवार दोबारा अस्पताल पहुंचा और फिर पुलिस के पास गया। कृष्णा नगर पुलिस स्टेशन में BNS की धारा 303(2) के तहत चोरी का केस रजिस्टर किया गया है और जांच जारी है। नवीन ने दुख जताते हुए कहा, कि वे नहीं चाहते, कि किसी और के साथ अपने प्रियजन को खोने के दुख में ऐसा हो। यह घटना अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।

    ये भी पढ़ें- आवारा कुत्तों ने बचाई नवजात की जान, रातभर दिया पहरा, West Bengal की घटना ने जीता दिल