Delhi Election Controversy
    Photo Source - X

    Delhi Election Controversy: दिल्ली की राजनीतिक फिजा में एक बार फिर गरमाहट का माहौल है। विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और चुनाव आयोग के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है। मामला तब और गंभीर हो गया, जब दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी के खिलाफ 'अवज्ञा' का मामला दर्ज किया गया। आप संयोजक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबी पोस्ट में चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए।

    Delhi Election Controversy चुनाव आयोग-

    उन्होंने कहा, कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गलत गतिविधियों को संरक्षण दे रहा है। केजरीवाल के मुताबिक, "बढ़ती गुंडागर्दी की शिकायत के जवाब में चुनाव आयोग ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करवा दिया। अब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का 'आधिकारिक स्टैंड' यह है, कि दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का काम आम आदमी पार्टी के साथ गुंडागर्दी करना, भाजपा की गुंडागर्दी को संरक्षण देना और शराब, पैसा, सामान बांटना है।"

    Delhi Election Controversy चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया-

    इन आरोपों के जवाब में चुनाव आयोग ने कहा, कि उनकी छवि को जानबूझकर खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। आयोग ने स्पष्ट किया कि वह कोई एकल सदस्यीय निकाय नहीं है और कड़े संवैधानिक दायरे में काम करता है। चुनाव आयोग ने ट्वीट कर कहा, "तीन सदस्यीय आयोग ने सामूहिक रूप से दिल्ली चुनावों में चुनाव आयोग को बदनाम करने की बार-बार की जा रही जानबूझकर की गई दबाव की रणनीति को नोट किया है।

    संवैधानिक संयम-

    जैसे कि यह एक सदस्यीय निकाय और संवैधानिक संयम बरतते हुए, ऐसे आरोपों को विवेकपूर्णता से सहन करने का निर्णय लिया है।" आयोग ने आगे कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में 1.5 लाख से अधिक अधिकारी कानूनी ढांचे के भीतर काम कर रहे हैं। ये अधिकारी मजबूत प्रक्रियाओं और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए निष्पक्ष और गैर-पक्षपातपूर्ण आचरण सुनिश्चित कर रहे हैं।

    कांग्रेस का पलटवार-

    इस बीच कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा और आप पर "सत्ता और लालच" की लड़ाई लड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "यह आप और भाजपा के बीच एक साजिश है। दोनों मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहते हैं। उनकी लड़ाई सत्ता और लालच के लिए है। अब दिल्ली आपकी लड़ाई और बहस में नहीं फंसेगी।"

    ये भी पढ़ें- RG Kar Medical College में फांसी पर लटकी मिली 20 वर्षीय छात्रा, जानें पूरा मामला

    चुनावी माहौल में तनाव-

    70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए कल होने वाले मतदान से पहले यह विवाद राजधानी के चुनावी माहौल को और गरमा सकता है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबले में यह देखना दिलचस्प होगा, कि राष्ट्रीय राजधानी की जनता किस दल को सरकार बनाने का मौका देती है।

    ये भी पढ़ें- आज रात बिना टेलीस्कोप के देख पाएंगे स्पेस स्टेशन, जानें कहां और कब