Ahmedabad Plane Crash
    Photo Source - Google

    Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में 12 जून की सुबह एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने न सिर्फ पूरे देश को झकझोर दिया, बल्कि अब उसका सीधा वीडियो फुटेज सामने आने से लोग सन्न रह गए हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन के गेटविक एयरपोर्ट जा रही थी, टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद क्रैश हो गई। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये है, कि इस पूरी घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया।

    वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि बोइंग 787 (VT-ANB) विमान ने जैसे ही हवा में उड़ान भरी, वो अचानक असंतुलित होता है और फिर भयानक धमाके के साथ ज़मीन पर गिरता है। लपटें उठती हैं, धुएं का गुबार आसमान तक पहुंचता है और कुछ ही पलों में पूरा इलाका चीख-पुकार और अफरा-तफरी में बदल जाता है।

    Ahmedabad Plane Crash वायरल हुआ वीडियो, सोशल मीडिया पर मातम-

    ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर पर #AI171Crash और #AhmedabadPlaneCrash ट्रेंड कर रहे हैं।

    स्थानीय लोगों ने बताया, कि हादसा इतना भयानक था, कि पूरी ज़मीन कांप उठी। कुछ लोगों ने हादसे के तुरंत बाद अपने मोबाइल से भी वीडियो बनाए, जो अब मीडिया में सामने आ रहे हैं।

    Ahmedabad Plane Crash 242 लोग थे विमान में, बचाव कार्य जारी-

    इस फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें 2 पायलट, 10 क्रू और 230 यात्री शामिल थे। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर के पास थी। हादसे के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड, NDRF और पुलिस मौके पर पहुंची। तीन NDRF टीमें गांधीनगर से और तीन वडोदरा से भेजी गईं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और कई यात्रियों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है।

    ये भी पढ़ें- Ahmedabad से उड़ते ही प्लेन हुए क्रैश, हादसे के वक्त विमान में इतने लोग थे सवार

    हादसे की वजह पर सस्पेंस-

    DGCA और एयर इंडिया ने हादसे की संयुक्त जांच शुरू कर दी है। शुरुआती अनुमान तकनीकी खराबी की ओर इशारा कर रहे हैं, लेकिन पुख्ता जानकारी ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद ही सामने आएगी। घटना की जानकारी मिलते ही तीन NDRF टीमें गांधीनगर से और तीन टीमें वडोदरा से घटनास्थल की ओर रवाना की गईं। फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और पुलिस ने तत्परता से मोर्चा संभाला। 90 से ज़्यादा बचावकर्मी मलबे से लोगों को बाहर निकालने में जुटे हुए हैं।

    ये भी पढ़ें- राजा रघुवंशी मर्डर केस में आया नया मोड़, सोनम के नए स्टेटमेंट में बदली कहानी..