Delhi Assembly Election
    Photo Source - Twitter

    AAP: बुधवार को दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की आम आदमी पार्टी के ही एक पार्षद ने आलोचना की। जिसमें वित्तीय सहायता 1000 रुपए से बढ़ाकर 2100 रुपए करने का वादा किया गया था। आम आदमी पार्टी के पार्षद रविंद्र सोलंकी का कहना है, कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को किसी अन्य योजना की घोषणा करने से पहले हजार रुपए के भत्ते का वादा पूरा करना चाहिए। बहुत सारी महिलाएं हजार रुपए के भत्ते के बारे में पूछने के लिए कार्यालय में आती हैं और अब तक हजार रुपए का भत्ता भी नहीं दिया गया है और अब वह 2100 के प्रस्तावित भत्ते के लिए कतार में हैं।

    पहले हजार रुपए वाले भत्ते का वादा पूरा करें (AAP)-

    हम केजरीवाल जी से कहना चाहते हैं, कि उन्हें किसी अन्य योजना की घोषणा करने से पहले हजार रुपए वाले भत्ते का वादा पूरा करना चाहिए। वहीं एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सोलंकी का कहना है, कि जनता अब हम पर भरोसा नहीं करती और हमारे पास उनके लिए कोई जवाब नहीं है। आम आदमी पार्टी के पार्षद का गुस्सा ऐसे समय पर सामने आया है, जब दिल्ली की सरकार ने महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग में बुधवार को सार्वजनिक नोटिस जारी कर आम आदमी पार्टी की महिलाओं को 2100 रुपए देने और बुजुर्गों को मुफ्त इलाज देने की योजना को खुद से अलग किया।

    ऐसी कोई योजना अस्तित्व में नहीं (AAP)-

    महिला एवं बाल विकास विभाग ने अपने नोटिस में कहा, कि क्योंकि ऐसी कोई योजना अस्तित्व में नहीं है। इसीलिए इस गैर मौजूद योजना के तहत पंजीकरण के लिए फॉर्म आवेदन स्वीकार करने का सवाल ही नहीं होता। कोई निजी व्यक्ति या राजनीतिक दल, जो इस योजना के नाम पर फॉर्म आवेदन एकत्रित कर रहा है। आवेदकों से जानकारी ले रहा है, वह धोखाधड़ी कर रहा है और उसके पास ऐसा कोई अधिकार नहीं है।

    ये भी पढ़ें- अवध ओझा ने अरविंद केजरीवाल को क्यों बताया भगवान श्री कृष्ण का अवतार? कहा वह गरीबों…

    केजरीवाल ने लगाया आरोप-

    केजरीवाल ने यह आरोप लगाया, कि भाजपा दोनों योजनाओं से घबरा चुकी है और दावा किया गया, कि आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री आतिशी को फर्जी मामले में गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा, कि वह महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से डर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी के नामी नेताओं के यहां रेड डलवाने की बीजेपी योजना बना रही है। इसके अलावा भाजपा की सांसद बांसुरी स्वराज ने भी केजरीवाल की एस योजना को चुनावी जुमला बताया है। उन्होंने कहा की, वह दिल्ली की जनता को गुराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- AAP और BJP में छिड़ा पोस्टर वॉर, पुष्पा स्टाइल में कर रहे एक दूसरे पर हमाला