Bill Gates in Serial
    Photo Source - Google

    Bill Gates in Serial: भारतीय टेलीविजन की दुनिया में एक ऐसा पल आने वाला है, जिसे दर्शक शायद ही कभी भूल पाएंगे। सालों बाद अपने आइकॉनिक रोल तुलसी विरानी के रूप में छोटे पर्दे पर वापसी करने वाली अभिनेत्री और अब नेता स्मृति ईरानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह हैं, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे बड़े परोपकारी लोगों में से एक बिल गेट्स। जी हां, जल्द ही दर्शकों को स्मृति ईरानी के लोकप्रिय शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के रीबूट में बिल गेट्स की झलक देखने को मिल सकती है।

    ‘जय श्री कृष्णा’ के साथ शुरू हुई खास वीडियो कॉल-

    बालाजी टेलीफिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक टीज़र शेयर किया है, जिसमें तुलसी विरानी यानी स्मृति ईरानी अपने लैपटॉप पर वीडियो कॉल शुरू करती नजर आ रही हैं। वह कहती हैं, “जय श्री कृष्णा, बहुत अच्छा लगा यह जानकर, कि आप सीधे अमेरिका से मेरे परिवार से जुड़ रहे हैं। आपका हम सब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।”

    हालांकि, टीज़र में उस खास मेहमान का चेहरा नहीं दिखाया गया है। पर स्मृति ईरानी के एक्सप्रेशन और बातों से यह साफ झलकता है, कि यह गेस्ट कोई बहुत बड़ा नाम है। पोस्ट के कैप्शन में बताया गया है, कि यह स्पेशल गेस्ट गुरुवार और शुक्रवार के एपिसोड में नजर आएगा, जिससे दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ गई है।

    स्मृति ईरानी ने कहा-

    अंग्रेज़ी समाचार वेबसाइट हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में स्मृति ईरानी ने खुद पुष्टि की कि हां, बिल गेट्स शो में दिखाई देंगे। उन्होंने कहा, “यह भारतीय मनोरंजन के इतिहास का एक ऐतिहासिक पल है। जब तकनीक, समाजसेवा और मनोरंजन एक साथ मिलें, तो इसका प्रभाव लोगों के दिलों पर गहरा पड़ता है। उन्होंने आगे कहा, कि शो के इस एपिसोड का मकसद सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि परिवार, समाज और तकनीक के बीच जुड़ाव का संदेश देना है।

    एकता कपूर का जादू फिर चला-

    इस शो का रीबूट एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है। इसमें पुराने दौर की यादें और नए युग की कहानियां साथ लाई गई हैं। स्मृति ईरानी (तुलसी विरानी) और अमर उपाध्याय (मिहिर) की जोड़ी फिर से दर्शकों के दिलों में बस गई है। वहीं, शो में नई पीढ़ी के कलाकार जैसे रोहित सुचांती, तनिशा मेहता, शगुन शर्मा और अमन गांधी भी शामिल हैं। मूल शो, जो 1833 एपिसोड तक चला था, की तरह यह सीरीज़ लंबी नहीं होगी। इसे एक 150 एपिसोड की लिमिटेड सीरीज़ के रूप में डिज़ाइन किया गया है।

    29 जुलाई को हुआ प्रीमियर-

    क्योंकि सास भी कभी बहू थी का रीबूट 29 जुलाई 2025 को स्टार प्लस पर लॉन्च हुआ और साथ ही JioHotstar पर भी उपलब्ध है। कुछ ही महीनों में शो ने दोबारा लोकप्रियता हासिल कर ली है। दर्शक पुराने पारिवारिक मूल्यों और आधुनिक कहानी के इस खूबसूरत मेल को खूब पसंद कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Pankaj Dheer के निधन के बाद बेटे निकितिन का लेटिंग गो पोस्ट क्यों हुआ वायरल

    बिल गेट्स की एंट्री-

    अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं, कि बिल गेट्स शो में किस रूप में नजर आएंगे। क्या वह तुलसी के परिवार को टेक्नोलॉजी से जोड़ेंगे या फिर किसी सामाजिक पहल के ज़रिए कहानी में नया मोड़ लाएंगे? चाहे उनका रोल छोटा हो या बड़ा, लेकिन उनकी मौजूदगी भारतीय टीवी इतिहास में एक अनोखा अध्याय जोड़ने जा रही है।

    ये भी पढ़ें- Raghav Juyal ने सोते हुए फैन को जगाकर जीता दिल, लोग बोले यही है शाहरुख का..