Supreme Court: अगर आप भी सुप्रीम कोर्ट में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका हो सकता है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में लॉ कलर्क कम रिसर्च एसोसिएट के पदों की भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट की 90 वैकेंसी है और इस पद पर भर्ती होने के बाद 80 हजार रुपए प्रतिमा सैलेरी दी जाएगी। अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप सुप्रीम कोर्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की आखिरी तारीख-
आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2024 रखी गई है। सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट पद के लिए लो में बैचलर यानी एलएलबी डिग्री होनी जरूरी है। यह तीन साल या 5 साल की इंटीग्रेटेड हो सकती है। इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास रिसर्च और एनालिस्ट स्किल्स कंप्यूटर की नॉलेज और राइटिंग एलिजिबिलिटी एबिलिटी होनी चाहिए।
उम्मीदवारों की उम्र-
उम्मीदवारों की उम्र की बात की जाए तो सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 32 साल होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट पद के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए देना होगा और पेमेंट ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट पद के लिए सिलेक्शन की प्रक्रिया तीन चरणों में की जाएगी।
सिलेक्शन की प्रक्रिया-
पहले पार्ट में मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे। इसमें कैंडीडेट्स की समझ को लेकर और उन्हें लागू करने की क्षमता कंप्रीहेंशन स्किल से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाएंगे। पार्ट 2 में सब्जेक्टिव रिटर्न एग्जाम होगा, जिसमें कवरिंग लेटर एनालिस्टिकल स्किल का टेस्ट होता है। उसके बाद पार्ट 3 में इंटरव्यू होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें- JEE & NEET: फ्री में मिलेगी जेईई और नीट की कोचिंग, ऐसे मिलेगा एडमिशन
परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प-
इसकी परीक्षा भोपाल, बेंगलुरु, चंडीगढ़, भुवनेश्वर, चेन्नई, दिल्ली, देहरादून, गांधीनगर, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोलकाता, जोधपुर, लखनऊ, मुंबई, पुणे, नागपुर, पटना, रायपुर, रांची, श्रीनगर, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में होगी। लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट भर्ती परीक्षा 10 मार्च को होगी और परीक्षा दो शिफ्ट में की जाएगी। इसकी आंसर की 11 मार्च को जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें- JEE Main 2024 की सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, जानें डाउनलोड का तरीका