Pakistan
    Symbolic Photo Source - Google

    Pakistan: पाकिस्तान में बढ़ती हुई बिजली की कीमतों से परेशान लोग विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं। ARY न्यूज के मुताबिक, विरोध स्वरूप लोग सड़कों पर उतर रहे हैं और अपने बिजली बिल जला रहे हैं। बिजली की अत्यधिक कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कराची से लेकर खैबर तक पूरे देश में फैला हुआ है और कुछ विरोध अब हिंसक हो रहे हैं। कराची में लोगों ने शहर के एकमात्र बिजली प्रदाता के इलेक्शन के इलेक्ट्रिक द्वारा दिए गए अत्यधिक बिलों के खिलाफ प्रदर्शन किया है।

    अन्याय के सामने चुप नहीं रहेंगे के नारे-

    पाकिस्तान में संचालित होने वाले समाचार चैनल ARY न्यूज के मुताबिक, लोगों ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि उनके बिल उनके वेतन से भी ज्यादा आए हैं। पेशावर में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया। लोग घोषणा करते हुए इस अन्याय के सामने चुप नहीं रहेंगे के नारे लग रहे हैं। इसके अतिरिक्त लाहौर स्क्वायर और गंज बाजार के व्यापारियों ने अपना विरोध दर्ज करने के लिए बिजली बिलों में आग लगा दी है।

    बिजली बिलों में आग-

    रावलपिंडी के कमेटी चौक पर प्रदर्शनकारी इकट्ठे हुए और बिजली बिल लगाने को समाप्त करने के लिए सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए बिल जलाए। प्रदर्शन कार्य में बिजली की ऊंची कीमतों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए प्रयास में गु इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के कार्यलय को घेर लिया।

    ये भी पढ़ें- Doma Tribe: इंसानों की शक्ल पर पैर आस्ट्रिच जैसे, जानें समुदाय का रहस्य

    आपात बैठक-

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री आवास पर कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनावरुल हक्का के साथ एक आपात बैठक में बिजली की बढ़ती लागत के मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यवाहक सूचना मंत्री मुर्तजा सोलंकी ने कहा कि बैठक इस्लामाबाद में पीएम कार्यालय में हुई और यह दो घंटे से ज्यादा तक चली। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि बैठक का विवरण एक प्रेस विज्ञपती में जल्द ही साझा किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Covid New Variant तेजी से ब्रिटेन में फैल रहा, दी गई ये चेतावनी