WhatsApp
    Photo Source - Google

    WhatsApp: आज के समय में दुनिया में करोड़ों लोग व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं और लगातार यह लोगों का काफी पसंदीदा मैसेजिंग ऐप बनता जा रहा है। बहुत से लोग आमतौर पर व्हाट्सएप चैट का इस्तेमाल बातें, फोटोज़ और फाइल शेयर करने के लिए भी करते हैं। कंपनी यूजर्स की सुविधा के लिए समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है, जो उनके काफी काम भी आते हैं। लेकिन बहुत बार ऐसा होता है, कि आप दो फोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप दोनों में ही एक ही नंबर के WhatsApp अकाउंट को चलाना चाहते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आज यह हम आपके लिए जानकारी लेकर आए हैं, कि आप कैसे एक ही व्हाट्सएप नंबर के अकाउंट को दो मोबाइल फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं।

    एक ही WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल-

    WhatsApp समय-समय पर यूजर्स के लिए फीचर लाता रहता है। यह फीचर्स यूज़र्स के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। आज जिस फीचर के बारे में हम बात करने वाले हैं, वह फीचर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो दो फोन रखते हैं। लेकिन एक ही व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल करना चाहते हैं। इससे उन्हें अपने दोनों डिवाइस पर अलग-अलग नंबरों के व्हाट्सएप चालू करने की जरूरत नहीं होती है। ऐसे दोनों डिवाइस पर एक ही व्हाट्सएप अकाउंट से आप चैट कर सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं या फिर किसी भी तरह की फाइल को शेयर कर सकते हैं। आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकता हैं आईए जानते हैं-

    जानें पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप (WhatsApp)-

    इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप को ऑन करना होगा, उसके बाद होम स्क्रीन पर ऊपर दाएं कॉर्नर में तीन वर्टिकल डॉट पर क्लिक करें, इसके बाद लिंक डिवाइस ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर लिंक और डिवाइस बटन पर क्लिक करें, ऐसा करने के बाद आपके फोन पर क्यूआर कोड स्कैन खुल जाएगा।

    ये भी पढ़ें- दुनियाभर में इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप क्यों हुए डाउन, जानें कारण

    इसके बाद आप अपने सेकेंडरी यानी कि दूसरे मोबाइल फोन में व्हाट्सएप इंस्टॉल करें, फिर स्क्रीन पर ऊपर दाएं कोने पर तीन वर्टिकल डोर पर क्लिक करें, यहां पर आप लिंक एज़ ए कैंपेनियन डिवाइस ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आपके फोन पर एक क्यू आर कोड नजर आएगा। इसे अपने पहले वाले फोन से स्कैन करें, इसके बाद आपके दूसरे फोन पर भी पहले फोन की तरह ही सारी चैट्स खुल कर आ जाएंगी।

    ये भी पढ़ें- PAN 2.0 के लिए ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप