Jio Data Plans: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जिओ ने, हाल ही में अपने दो सबसे किफायती रिचार्ज प्लान में बड़ा बदलाव कर दिया है। 19 और 29 वाले डेटा वाउचर को प्रभावित करने वाले इन अपडेट्स की वजह से बहुत से यूजर्स इस ऑप्शन के बारे में दोबारा सोचने पर मजबूर हो रहे हैं। Jio द्वारा अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी के ठीक 5 महीने बाद यह बदलाव सामने आया है। Jio द्वारा लिए गए इस फैसले ने ग्राहकों को हैरान कर दिया है। अब अपने कम कीमत वाले प्लान में बदलाव करके, जिओ का उद्देश्य अपनी पेशकशों को सुव्यवस्थित करना है। हालांकि इस बदलाव को यूज़र्स के विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
19 रुपए वाले प्लान की वैधता-
19 रुपए वाले प्लान को पहले डेटा एड ऑन के तौर पर डिजाइन किया गया था। जिसकी वैलिडिटी का यूजर्स के बेस प्लान से जुड़ी रहती थी। उदाहरण के लिए अगर यूज़र्स के बेस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है, तो 19 रुपए वाले रिचार्ज की अवधि भी उतनी ही होगी। लेकिन अब इसकी वैलिडिटी को घटाकर सिर्फ एक दिन कर दिया गया है। यूज़र्स को अब 19 रुपए वाले डेटा प्लान पर सिर्फ एक दिन की वैधता मिलेगी। यानी कम समय सीमा में, एक ही दिन में उन्हें उस डेटा को जल्दी से जल्दी इस्तेमाल करना होगा या फिर डेटा खोने का जोखिम उठाना पड़ेगा।
29 रुपए वाले प्लान में बदलाव(Jio Data Plans)-
वहीं 29 रुपए वाले प्लान में भी बदलाव हुआ है। जिसमें 2GB डेटा मिलता है, इसकी वैधता 2 दिन तक ही सीमित कर दी गई है। जिसके बाद इस्तेमाल न किए जाने पर यह डेटा अपने आप खत्म हो जाएगा। यह बदलाव उन यूजर्स पर बहुत असर डालेगा, जो अपने डेटा का इस्तेमाल करने के लिए लंबी अवधि पसंद करते हैं। यह बदलाव डेटा वाउचर के प्रति जिओ के नज़रिए में बदलाव को दिखाता है। खास तौर पर बजट के प्रति जागरूक यूजर्स के लिए, जो अतिरिक्त डेटा के लिए इस प्लान पर निर्भर करते हैं।
ये भी पढ़ें- दुनियाभर में इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप क्यों हुए डाउन, जानें कारण
वैधता(Jio Data Plans)-
कम वैधता के साथ यूजर्स को खुद को ज्यादा बार रिचार्ज करने की जरूरत महसूस हो सकती है। जिससे पैसे के मूल्य के बारे में चिंता बढ़ सकती है। हालांकी लोग पहले ही बढ़े हुए रिचार्ज प्लान से परेशान हैं। अब कंपनी ने इन छोटे डेटा वाउचर की अवधि को कम करके यूज़र्स की चिंता को बढ़ाने का काम किया है। अब जो यूज़र्स इस प्लान पर निर्भर रहते थे, उन पर इसका असर पड़ेगा और वह इस रिचार्ज प्लान का इस्तेमाल करने के लिए सो.ने पर मजबूर हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें- एक ही नंबर से दो मोबाइल फोन में चलाना चाहते हैं WhatsApp? यहां जानें पूरा प्रोसेस