Abhijit Bhattacharya: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक के बारे में बहुत सी बातें की। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर भी एक विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा, कि म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन महात्मा गांधी से बड़े हैं। उन्होंने यह कहा, कि आरडी बर्मन म्यूजिक की दुनिया के राष्ट्रपिता थे। इसके साथ ही उन्होंने एक विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा, कि महात्मा गांधी भारत के नहीं बल्कि पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे। शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट के दौरान अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा, कि म्यूजिक कंपोज़र आरडी बर्मन महात्मा गांधी से बड़े थे।
पाकिस्तान के राष्ट्रपिता (Abhijit Bhattacharya)-
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, कि जैसे की देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी थे, वैसे ही म्यूजिक की दुनिया के राष्ट्रपिता आरडी बर्मन थे। इसके अलावा उन्होंने महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता भी बता दिया। अभिजीत का कहना है, कि भारत के लिए नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रपिता थे। भारत तो पहले ही से ही भारत है, पाकिस्तान को बनाया गया है, पाकिस्तान का जन्म बाद में हुआ है और गलती से भारत में महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता बता दिया है। वह वहां के जन्मदाता, वहां के पिता, वहां के दादा, वहां के नाना थे, सब कुछ वहीं थे।
सलमान खान को लेकर नाराज़गी-
इसके साथ ही उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान बहुत से बॉलिवुड एक्टर्स के बारे में बात की। सलमान खान के बारे में बात करते हुए अभिजीत भट्टाचार्य ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की। सलमान खान का ज़िक्र करने पर उन्होंने कहा की सलमान खान उन लोगों में से नहीं हैं, मैं जिनके बारे में बात करुं। इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान के साथ अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा, कि वह दूसरे देश के सिंगर्स को मौका देते, अपने के देश के सिंगर्स को नहीं। हालांकि अभिजीत भट्टाचार्य की बातों में सलमान खान को लेकर उनकी नाराज़गी साफ ज़ाहिर हो रही थी।
ये भी पढ़ें- Vikrant Massey ने क्यों लिया फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला? क्या राजनीति में लेंगे एंट्री या कारण कुछ और..
अभिजीत भट्टाचार्य का करियर कैसा रहा?
अभिजीत भट्टाचार्य के करियर की बात करें, तो म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन ने ही अभिजीत भट्टाचार्य को लॉन्च किया था। अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने आशा भोसले के साथ एक बंगाली फिल्म में सबसे पहला गाना गया था। अभिजीत भट्टाचार्य ने अपने के करियर की शुरुआत में सिंगर के तौर पर आरडी बर्मन के साथ स्टेज शोज़ किए थे। वह उनके साथ स्टेज शो किया करते थे। अभिजीत भट्टाचार्य ने बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं जैसे आमिर खान, शाहरुख खान, मिथुन चक्रवर्ती, सलमान खान, सनी देओल, रितिक रोशन, अक्षय कुमार, संजय दत्त, बॉबी देओल और रणबीर कपूर के लिए भी गाना गया है।
ये भी पढ़ें- लग्ज़री कारों को छोड़ आलिया भट्ट ने क्यों की ऑटो की सवारी? वीडियो हो रहा वायरल