Viral Video
    Photo Source - X

    Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा बॉलीवुड स्टाइल में किसी फिल्म की तरह हीरो बन चुका है। जब उसने एक चोर का पीछा किया, जो उसके पैसों का हार चुरा कर भाग रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना NH58 हाईवे पर हुई है, ग्रे सूट और लाल पगड़ी पहने हुए दूल्हे ने मिनी ट्रक का पीछा करते हुए एक राहगीर की बाइक पकड़ी। उसके साथ चलने के बाद वह बाइक से कूद गया और चलती हुई ट्रक में चढ़ने की कोशिश करने लगा।

    लोगों के साथ मिलकर ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकाला (Viral Video)-

    इस वीडियो में दूल्हे को खिड़की के अंदर घुसते हुए गाड़ी रोकते हुए देखा जा सकता है। इसके तुरंत बाद दूल्हे ने शादी की पार्टी के लिए उसके साथ आए, दो अन्य लोगों के साथ मिलकर ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकाला और उसकी पिटाई की। इस वीडियो को अबतक 65,00 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर लोगों ने खूब मजाकिया कमेंट्स किए है। एक यूज़र ने लिखा, की दुल्हन को उस पर गर्व होना चाहिए।

    यूज़र्स के कमेंट (Viral Video)-

    इसके साथ ही एक यूज़र ने ड्राइवर की पिटाई करने के लिए उनकी आलोचना की। यूज़र ने कहा, कि अगर उसने चोरी की होती, तो तुम्हें उसे पुलिस के पास ले जाना चाहिए था। तुम्हें उसे मारने का अधिकार किसने दिया। आज इंसान किस हद तक गिर गया है? तुम अपना सारा गुस्सा और झल्लाहट उस टेंपो ड्राइवर पर निकाल रही हो। एक अन्य यूज़र ने कहा, कि उत्तर प्रदेश पुलिस को अटैक करते हुए, लिखा कि कृपया जांच करें और इस व्यक्ति को ऐसी कमांडो ट्रेनिंग कहां से मिली।

    ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने क्यों की अमित शाह के बैग की चेकिंग? भाजपा नेता कहा हम..

    ड्राइवर ने लगाया दूल्हे पर आरोप-

    यह कोई ऐसा काम नहीं है, जो कोई आम आदमी कर सके। इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें, तो ट्रक ड्राइवर मनीष सहगल का कहना है, कि दूल्हे ने आरोप लगाया, कि उसका ट्रक सड़क पर उसके ट्रक से टकरा गया। जिसके बाद उसका पीछे किया गया। सहगल ने यह दावा किया, कि दुल्हे और उसके साथियों ने उस पर हमला किया। जबकि ड्राइवर का चोरी की गई माला से कोई लेना देना नहीं था।

    ये भी पढ़ें- Diljit Dosanjh ने कॉन्सर्ट में रखी सरकार के आगे शर्त, कहा अगर पूरी की तो मैं शराब पर गाने बंद…