Natural Beauty Tips
    Photo Source - Google

    Skin Care: हेल्थ बेनिफिट्स के लिए लोग रोजाना अपनी डाइट में घी को जरूर शामिल करते हैं, लेकिन कभी भी घी का इस्तेमाल आपने त्वचा की देखभाल के लिए किया है? अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे की घी स्किन पर लगाने से क्या फायदे मिलते हैं। त्वचा पर घी का इस्तेमाल करने से जहां निखार बढ़ता है तो वहीं स्किन सुंदर हेल्दी भी बन जाती है।

    घी का इस्तेमाल स्किन केयर में 1 तरीके से नहीं बल्कि फेस पैक, हैंड क्रीम, लिप बाम, बॉडी स्क्रबर के तौर पर भी किया जाता है। घी जरिए इन चीजों को कैसे बनाया जाता है और यूज कैसे किया जाता है आइए जानते हैं-

    होठों की स्किन-

    कभी-कभी होठों की स्किन ड्राई हो जाती है, जिसकी वजह से होंठ फटने लगते हैं जो दर्द तो देते ही हैं, इसके साथ ही यह देखने में भी बेहद खराब लगते हैं। ऐसे में आप घी इस्तेमाल लिप बाम के तौर पर कर सकते हैं, इसके लिए आप रोजाना रात में सोने से पहले थोड़ा सा घी अपने होठों पर लगा लें। फिर कुछ मिनट उंगली से लिप्स की मसाज करें और रात भर ऐसे ही रहने दें कुछ दिनों में आपके होंठ सॉफ्ट हो जाएंगे।

    बॉडी स्किन-

    बॉडी की स्किन को ग्लोइंग और स्मूथ बनाने के लिए भी आप घी का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आप एक चम्मच घी लें, उसमें दो चम्मच दूध और एक चम्मच बेसन मिला लें। फिर इस सभी को आपस में मिलाकर गाढा पेस्ट तैयार कर लें, पेस्ट को बॉडी पर अप्लाई करें और हल्के हाथों से स्क्रब करें। 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही लगा रहने दें फिर नहा लें।

    चेहरे पर निखार-

    चेहरे पर निखार पाने के लिए भी आप घी के फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको दो चम्मच बेसन और दो चम्मच घी लें, फिर इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। उसके बाद इस पैक को फेस पर अप्लाई करें और 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें इसके बाद नार्मल पानी से धो लें।

    ये भी पढ़ें- Glasses Stains on Face: चेहरे से चश्में के दाग को आसानी से हटाए, अपनाएं ये तरीके

    मॉइश्चराइजर-

    अपनी स्किन को सॉफ्ट स्मूथ बनाने के लिए घी का इस्तेमाल आप मॉइश्चराइजर के रूप में भी कर सकते हैं। इसके लिए आप दो चम्मच घी को पिघला लें, अब उसमें एलोवेरा जेल ऐड करें। अच्छी तरह से दोनों को मिला लें, उसके बाद उस पर को अपने फेस और हाथ पैरों पर लगा कर दो 3 मिनट के लिए मसाज करें, चाहे तो इसको ऐसे ही लगा लें फिर सादे पानी से धो लें।

    हाथों की त्वचा-

    घर में कई बार काम करते हुए खासकर बर्तन धोने के बाद हाथों की त्वचा काफी रुखी हो जाती है। इसे सॉफ्ट बनाने के लिए आप घी से हैंड क्रीम बना सकते हैं, इसके लिए आप दो चम्मच घी और नारियल का तेल मिक्स कर लें। फिर इसको हाथों पर लगा कर कुछ देर के लिए मसाज करें, इससे हाथों की स्कैन बिल्कुल सॉफ्ट हो जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Swing in Sawan: सावन में झूला झूलने के हैं ये फायदे, आज ही शुरु करें