1920 Horrors of the Heart: कृष्णा भट्ट द्वारा निर्देशित और महेश भट्ट द्वारा लिखित हॉरर मूवी 1920 Horrors of the Heart सिनेमाघरों में लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो चुकी है। इसी खुशी में एक जश्न का आयोजन भी किया गया, जहां पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी। विक्रम भट्ट अपनी बेटी की इस सफल पारी के लिए बहुत ही खुश हैं और काफी भावुक भी हैं। विक्रम भट्ट का कहना है कि कृष्णा की पहली फिल्म के सक्सेसफुल हो जाने के लिए मैं बहुत ही खुश हूं। उनकी लगन और मेहनत रंग लाई है, एक पिता होने के नाते मैं भावुक हो रहा हूं, जो एक स्टूडेंट की तरह मुझे देखती रही जिसने मुझे असिस्ट भी किया। आज उसकी फिल्म निर्देशित हो गई है, इस फिल्म को जो प्यार मिल रहा है उसके लिए मैं दर्शकों का आभारी हूं।
फिल्म का कलेक्शन-
1920 Horrors of the Heart ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। जानकारी के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग 5 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर ली है। 23 जून 2023 को 1920 हॉरर ऑन द हार्ड सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जिसमें अविका गौर मुख्य किरदार में हैं, इसके अलावा राहुल देव, अमित बहल, बरखा बिष्ट, केतकी कुलकर्णी ने भी इसमें शानदार प्रदर्शन किया है फिल्म की डायरेक्टर कृष्णा भट्ट है।
ये भी पढ़ें- South Movie: फैंस की एक्साइटमेंट के चलते एक महीने पहले रिलिज़ होगी ये फिल्म
मीडिया का फोकस कम-
इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्रम भट्ट ने मीडिया से ज्यादा बात नहीं की और वह कहते हैं मैं कृष्णा और मीडिया के बीच में आना नहीं चाहता था, यह उसका सफर है अगर मैं आया तो शायद उस पर मीडिया का फोकस कम हो जाता। वह इस फिल्म की डायरेक्टर हैं मैंने उसे अपना पूरा सपोर्ट दिया है, लेकिन मैं फ्रंट में नहीं आना चाहता था पर अब मैं बहुत ही खुश हूं और दिल खोल कर कह सकता हूं। 1920 Horrors of the Heart फिल्म हॉरर तो है ही, लेकिन इसमें आपको पारिवारिक कनेक्शन भी देखने को मिलेगा। इसमें ड्रामा नहीं बल्कि कहानी में भावनाओं का एक अद्भुत मेल है और शायद यही वजह है कि यह फिल्म लोगों को पसंद आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- Katrina Kaif: फिल्मों में आने से पहसे दिखती थीं ऐसी, देखकर नहीं होगा यकीन