WhatsApp Call Link
    Photo Source - Google

    WhatsApp एक बहुत ही पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है यह दुनिया भर में करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें अलग-अलग चैट्स और ग्रुप चैट से काफी फोटो और वीडियोस भी यूजर्स को मिलते हैं‌ जिससे फोन का स्टोरेज फुल हो जाता है, क्योंकि जो फोटो या फाइल जरूरी नहीं है वह भी ऑटोमेटिक फोन गैलरी में डाउनलोड होकर सेव हो जाते हैं। जिससे आपके फोन की गैलरी भर जाती है, इससे बचने के लिए WhatsApp आपको एक ऑप्शन भी देता है आइए जानते हैं क्या है वह ऑप्शन-

    मीडिया विजिबिलिटी का ऑप्शन

    आपको जब भी WhatsApp पर मीडिया फाइल मिलती है तो WhatsApp उनको ऑटोमेटिकली डाउनलोड कर फोन की गैलरी में सेव कर लेता है। मीडिया विजिबिलिटी का ऑप्शन बाय डिफॉल्ट ऑन ही रहता है, अगर आप इसे बंद करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। इसे बंद करने के बाद मिलने वाले मीडिया फाइल्स ऑटोमेटेकली डाउनलोड को बंद हो जाएंगे।

    ऑटो डाउनलोड को ऑफ

    WhatsApp फोटो और वीडियोस के ऑटो डाउनलोड को ऑफ करने के लिए आपको व्हाट्सएप ऐप ओपन करना होगा, जिसके बाद आपको WhatsApp के टॉप राइट कॉर्नर से 3 डॉट्स पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको सेटिंग के ऑप्शन पर जाना है फिर यहां आपको डाटा एंड स्टोरेज यूसेज को सेलेक्ट करना है जहां से आपको मीडिया ऑटो डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा।

    तीन ऑप्शन-

    अब आपको तीन ऑप्शन वाईफाई, मोबाइल डाटा और रोमिंग दिखाई देंगे, आपको इन तीनों में से अपनी मर्जी से तय कर सकते हैं कि आपको ऑडियो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और फोटो में से क्या ऑटो डाउनलोड होने देना चाहते हैं।

    ये भी पढ़ें-AC Bed Sheet से गर्मियों में मिलेगा शिमला का अहसास, जानिए कैसे देती है कूलिंग

    गैर जरूरी फाइल-

    अगर आप किसी भी तरह की गैर जरूरी फाइल को डाउनलोड नहीं करना चाहते, तो आपको सभी बॉक्स को अनचेक करना होगा यानी नो मीडिया में रखना होगा। ऐसा करने के बाद आपको WhatsApp में मिलने वाली कोई भी फाइल ऑटोमेटेकली डाउनलोड नहीं होगी, हालांकि वॉइस मैसेज ऑटोमेटेकली डाउनलोड हो जाएंगे।

    मीडिया या फाइल को देखने के लिए-

    इसके बाद अगर आप किसी भी मीडिया या फाइल को देखना चाहेेते हैं तो आप उसे मैनुअली डाउनलोड कर देख सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप चाहे तो हर चैट से मीडिया विजिबिलिटी को ऑफ कर सकते हैं ताकि डाउनलोड किए गए गैरजरूरी फाइल्स गैलरी में ना जाए।

    ये भी पढ़ें-Ear Protection: कितनी देर के लिए कर सकते हैं ईयरबड्स का इस्तेमाल, जानें यहां