Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो किसी की इमेज को बना भी सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं। हाल ही में बॉलीवुड के अभिनेता नाना पाटेकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके जरिए उन पर फैंस को बेइज्जत करने का इल्जाम लगा था। जब वीडियो में वह एक शख्स को जोर से थप्पड़ जड़ते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो वायरल होते ही बहुत से लोग नाना पाटेकर को सुनाने लगे और बहुत से लोगों ने FIR की भी डिमांड की लेकिन इस वीडियो की सच्चाई कुछ हो और ही है।
दरअसल सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नाना पाटेकर एक शख्स को सिर पर थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक फैन नाना के साथ सेल्फी लेने के लिए सिक्योरिटी के बीच में घुस गया था। उसके बाद उनके सामने खड़ा हो गया। यह देखकर नाना पाटेकर भड़क गए और शख्स को मार कर भगा दिया। इसके बाद उनकी सिक्योरिटी में लगे लोगों ने शख्स की गर्दन पकड़ ली और यह देखकर कई लोग पूरी तरह भड़क गए और एक्टर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की भी मांग करने लगे।
ये भी पढ़ें- Viral Video: पलक झपकते ही मेट्रो की भीड़ में कैसे कटती है आपकी जेब, देखें
वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई-
अब फिल्म मेकर अनिल शर्मा ने इस वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई बताई है। उन्होंने इंडिया टुडे से कहा कि, "मैंने इस खबर के बारे में पढ़ा और मैंने वीडियो भी देखा और मैं बता दूं कि नाना ने किसी को नहीं मारा है। बल्कि यह फिल्म के लिए चल रही शूटिंग का ही हिस्सा है और नाना को उसे मार कर भागना था। शूटिंग के वक्त आसपास भीड़ में मौजूद किसी ने इसका वीडियो बना लिया और गलत तरीके से सोशल मीडिया पर डाल दिया, यह नाना पाटेकर की इमेज को खराब करने की कोशिश है।"
ये भी पढ़ें- Viral Video: मंत्री को गनमैन के द्वारा जूते पहनाने का वीडियो वायरल