Viral Video
    Photo Source - Twitter

    Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी तो इस वीडियो में लड़ाई झगड़ा देखने को मिलता है, तो कभी अजीबोगरीब हरकतें। हाल ही में दिल्ली मेट्रो का एक और नया वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मेट्रो के अंदर भीड़ का फायदा उठाकर बैग से होने वाली चोरी का लाइव नजारा देखने को मिल रहा है। यह नजारा देखकर आप भी चौंक जाएंगे और हो सकता है कि अगली बार अगर आप मेट्रो में सफर करें तो भीड़ में आप अपने बैग को सुरक्षित रखें। यह वीडियो राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा है। जिसमें भीड़ में खड़ी एक महिला के पीछे तीन महिलाएं खड़ी नजर आ रही है।

    यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर भारी भीड़ जमा हो गई। वीडियो में तीन महिलाओं के आगे खड़ी लाल सूट वाली महिला उनका शिकार है। ट्रेन के आते ही अंदर जाने के लिए धक्का मुक्ति होने लगती है। इसी बीच लाल सूट वाली महिला भी ट्रेन में घुसने की कोशिश करती है। इस दौरान उसके पीछे खड़ी महिला भी दरवाजे तक भीड़ में जाती है। लेकिन फिर वापस प्लेटफार्म पर लौट जाती है।

    बैग से मोबाइल और पैसे चोरी-

    इसी दौरान उन्होंने महिला के बैग से मोबाइल और पैसे आदि चोरी कर लिए। इस वीडियो में एक व्यक्ति पूरी घटना की जानकारी पर वॉइस ओवर कर रहा है। वॉइस ओवर में वह तीनों महिलाओं के बारे में बता रहा है और बोल रहा है कि गाइज़ अभी आप लोग इसका स्कैम देखना, यह दूसरे के बैग से सामान निकाल रही है, यह देखो आंटी के बैक से सामान निकाल रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: मंत्री को गनमैन के द्वारा जूते पहनाने का वीडियो वायरल

    वीडियो वायरल होने का संज्ञान-

    जैसे ही भीड़ होगी वह वैसे ही उसके बैग से सामान निकाल लेंगे। देखो निकाल लिया ना। हालांकि मेट्रो में भीड़ का लाभ उठाकर चोरी करने का यह वीडियो वायरल होने का संज्ञान दिल्ली मेट्रो ने भी लिया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक वीडियो के जरिए कमेंट में बताया कि इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और डीएमआरसी ने ट्वीट में लिखा, 'नमस्कार आपका ट्वीट दिल्ली मेट्रो पुलिस को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेज दिया गया'।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: कालीन पर उड़ते नजर आया अलादीन, जानिए पूरा मामला

    हालांकि फैक्ट रिसर्च एफआर वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता