Viral Video: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो इंसानियत को शर्मसार करने वाली है। झझिहट गांव के पास पुपरी थाना क्षेत्र में एक सातवीं कक्षा का छात्र रितेश कुमार, जिसे प्यार से गोलू बुलाया जाता था, सुबह अपनी कोचिंग क्लास जा रहा था।
तभी एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। संतोष दास के बेटे रितेश की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि आसपास के लोगों की चीखें निकल गईं और जल्द ही बच्चे का परिवार मौके पर पहुंच गया।
परिवार का दर्द और समाज की बेशर्मी-
जहां एक तरफ रितेश के माता-पिता अपने बेटे को खोने के गम में डूबे हुए थे और पूरा परिवार सदमे में था, वहीं दूसरी तरफ सड़क पर एक और तस्वीर देखने को मिली, जो किसी भी संवेदनशील इंसान को झकझोर देने वाली थी। हादसे में शामिल पिकअप ट्रक मछलियों से भरा हुआ था, जो टक्कर के बाद पूरी सड़क पर बिखर गई थीं।
इंसानियत यहीं खत्म नहीं हुई, बल्कि यहां से शुरू हुई बेशर्मी की कहानी। मौके पर जमा हुए लोगों ने पीड़ित परिवार की मदद करने, एंबुलेंस बुलाने या पुलिस को सूचित करने की बजाय मछलियां लूटना शुरू कर दिया।
एक बार फ़िर इंसानियत हुई शर्मसार डे//ड बॉडी सामने सड़क पर पड़ी रही मछली उठाते रहे स्थानाय लोग दर असल पुपरी में सड़क हादसा हुआ बोलेरो पिकअप पर मछली लोड था धक्का लगने से साइकल सवार की मौत होगई लेकिन लोग मछली पकड़ते pic.twitter.com/JvmrzgFMTd
— Imtiyaz Ali (@emteeyaz_ali) January 16, 2026
मासूम की लाश के सामने मची लूट-
जब एक मासूम बच्चे का शव पास ही पड़ा था, तब भी लोग बोरियां भरकर और मुट्ठियों में मछलियां दबाकर भागते नजर आए। यह दृश्य न केवल दिल दहला देने वाला था, बल्कि यह दिखाता है, कि हमारे समाज में संवेदनशीलता कितनी कम हो चुकी है। एक परिवार अपने लाडले को खो चुका था और दूसरी तरफ लोग मुफ्त की मछलियों के लिए एक-दूसरे से होड़ लगा रहे थे।
ये भी पढ़ें- Viral Video: रात 2:30 बजे ग्राहक से हुई बहस, तो Zomato बॉय ने वहीं बैठकर खा लिया खाना, देखें
पुलिस ने की कार्रवाई-
पुपरी थाने की पुलिस को जब हादसे की सूचना मिली तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर किया। पुलिस ने रितेश के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में शामिल पिकअप ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामले की आधिकारिक जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि कानून अपना काम करेगा, लेकिन जो नैतिक पतन इस घटना में दिखा, वह किसी भी कानून से ठीक नहीं हो सकता।
ये भी पढ़ें- Viral Video: अश्लील इशारा करने वाले लड़के को महिला ने बीच सड़क जड़ा थप्पड़, देखें वायरल वीडियो



