Viral Video
    Photo Source -Google

    Viral Video: गुरुवार को मुंबई से थाईलैंड के क्राबी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। सुबह 04:05 बजे पर उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E 1085 में तीन घंटे से ज्यादा की देरी हो गई। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के डेटा के मुताबिक, यह देरी कई कारणों से हुई।

    लेकिन असली बवाल तब मचा जब पायलट ने यह कहते हुए विमान उड़ाने से इनकार कर दिया, कि उसके ड्यूटी ऑवर्स खत्म हो चुके हैं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यात्रियों और केबिन क्रू के बीच गर्मागर्म बहस देखी जा सकती है।

    यात्रियों का गुस्सा और बदतमीजी-

    वीडियो में एक यात्री चिल्लाते हुए सुनाई दे रहा है, कि हमारी प्लानिंग का क्या होगा जो हमने की है। फ्लाइट में बैठे यात्री न केवल परेशान थे, बल्कि उनका गुस्सा क्रू मेंबर्स पर फूट रहा था। एक यात्री ने तो क्रू मेंबर से पूछा, कि पायलट चूहे की तरह छुपकर क्यों बैठा है।

    वीडियो में दिख रहा है, कि कुछ यात्रियों ने केबिन क्रू को घेर लिया था और माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही, कि एक यात्री ने विमान के एग्जिट डोर को लात तक मारी।

    इंडिगो ने दी सफाई और बताई वजहें-

    इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा, कि फ्लाइट में देरी कई कारणों से हुई। उन्होंने बताया, कि आने वाली फ्लाइट देर से पहुंची, एयर ट्रैफिक की भीड़ थी और सबसे अहम बात यह रही, कि क्रू के ड्यूटी टाइम की लिमिट खत्म हो गई थी। एयरलाइन ने यह भी कहा, कि विमान में बैठे दो यात्रियों ने इंतजार के दौरान गलत व्यवहार किया और उन्हें अनरूली घोषित कर दिया गया।

    प्रोटोकॉल के मुताबिक, इन दोनों यात्रियों को विमान से उतारकर सिक्योरिटी एजेंसियों के हवाले कर दिया गया, जिससे देरी और बढ़ गई। इंडिगो ने बताया, कि यात्रियों को परेशानी कम करने के लिए कई बार खाना और रिफ्रेशमेंट दिया गया।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: सड़क हादसे के बाद इंसानियत शर्मसार! बच्चे की मौत के बाद लोगों ने लूटी मछलियां

    तीन घंटे लेट पहुंची फ्लाइट-

    पिछले महीने भी बड़े पैमाने पर डिसरप्शन का सामना कर चुकी इंडिगो ने कहा, कि वह सभी के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और यात्रियों को हुई परेशानी के लिए खेद जताया। Flightradar24 के अनुसार, सुबह दस बजे क्राबी पहुंचने वाली यह फ्लाइट दोपहर एक बजे के करीब रिसॉर्ट टाउन पहुंची।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: अश्लील इशारा करने वाले लड़के को महिला ने बीच सड़क जड़ा थप्पड़, देखें वायरल वीडियो