The Raja Saab
    Photo Source - Google

    The Raja Saab: 9 जनवरी को कई बार टलने के बाद आखिरकार प्रभास की फिल्म द राजा साब थिएटर्स में रिलीज हो गई। फिल्म के पहले दिन फैंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। थिएटर्स में भीड़ उमड़ पड़ी और सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हुए, जिनमें फैंस प्रभास के एंट्री सीन, गाने और क्रोकोडाइल फाइट सीन के दौरान जमकर शोर मचाते और जश्न मनाते नजर आए। लेकिन इसी जश्न के बीच ओडिशा के एक थिएटर में एक हादसा हो गया, जिसने सबको हिला कर रख दिया।

    थिएटर में लगी आग-

    ओडिशा के एक सिनेमाघर में फैंस ने सेलिब्रेशन की सारी हदें पार कर दीं। कुछ फैंस थिएटर के अंदर आरती की थाली लेकर पहुंच गए। प्रभास के एंट्री सीन के दौरान उन्होंने स्क्रीन के ठीक सामने दीप जलाने शुरू कर दिए और तीर जैसे पटाखे भी छोड़ दिए। इस दौरान अचानक स्क्रीन के ठीक सामने आग भड़क उठी। वीडियो में देखा जा सकता है, कि कुछ फैंस आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि बाकी लोग घबराहट में भागने लगे। पूरे थिएटर में शोर और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

    फिल्म में क्या है खास-

    द राजा साब एक फैंटेसी थ्रिलर है, जिसमें प्रभास अपनी पसंदीदा मास एंटरटेनर और कॉमेडी की जॉनर में वापसी करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, ऋद्धि कुमार और बोमन ईरानी भी अहम किरदारों में हैं। पहले दिन फिल्म देखने वाले कई दर्शक कन्फ्यूज थे, कि ट्रेलर में दिखाए गए, कुछ सीन फिल्म में क्यों नहीं थे। इस बारे में मेकर्स ने शनिवार को हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी और बताया, कि फिल्म में प्रभास के ओल्डर लुक वाले नए सीन्स जोड़े गए हैं।

    ये भी पढ़ें- The Raja Saab ने पहले दिन ही तोड़ा Dhurandhar का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़

    फिल्म को मिली मिक्स्ड रिएक्शन-

    हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है। HT की रिव्यू के मुताबिक, हॉरर कॉमेडी जॉनर भारतीय सिनेमा या टॉलीवुड के लिए नया नहीं है। भूल भुलैया 2007 और आनंदो ब्रह्मा 2017 जैसी फिल्में पहले से मौजूद हैं। रिव्यू में कहा गया, कि द राजा साब का मकसद दर्शकों को हंसाना हो सकता है, लेकिन ओवरऑल फिल्म में और गहराई और शानदार एक्जीक्यूशन की जरूरत थी। एक इंट्रिगिंग सेटअप बनाकर सिर्फ कुछ कूल आइडियाज दर्शकों के सामने फेंक देना थोड़ा लेजी अप्रोच लगता है।

    फिर भी प्रभास के फैंस के लिए यह फिल्म एक बड़ा तोहफा है और उनका उत्साह देखते ही बनता है। बस जरूरत है, इस बात की कि सेलिब्रेशन सुरक्षित तरीके से किया जाए, जिससे किसी की जान को खतरा न हो।

    ये भी पढ़ें- ब्रेकअप की खबरों के बीच Tara Sutaria ने किया पहला पोस्ट

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।