Tara Sutaria: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया के साथ ब्रेकअप की अफवाहों के बीच अपना पहला सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है। जहां सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, वहीं एक्ट्रेस ने अपना पूरा फोकस काम पर बनाए रखा है।
Toxic टीजर की सफलता का जश्न-
तारा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी आने वाली फिल्म Toxic का एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें यश मुख्य भूमिका में हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म के टीजर की बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाया, जिसने सभी प्लेटफॉर्म्स पर महज 24 घंटे में 200 मिलियन व्यूज पार कर लिए। पोस्टर में यश को लाल बैकड्रॉप के सामने राइफल पकड़े देखा जा सकता है। दिलचस्प बात यह है, कि तारा ने कल से तेजी से फैल रही ब्रेकअप की अफवाहों का कोई जिक्र नहीं किया।

वीर पहाड़िया भी इस मामले में चुप हैं। फैन्स ने नोटिस किया, कि उन्होंने न तो Toxic टीजर पर कोई रिएक्शन दिया और न ही इसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। दोनों ने ही कथित ब्रेकअप पर पूरी तरह से मौन साध रखा है।
Filmfare की रिपोर्ट में हुआ खुलासा-
फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बी-टाउन के इस चर्चित कपल ने कथित तौर पर अलग होने का फैसला किया है। यह खबर फैन्स के लिए झटके से कम नहीं रही, खासकर इसलिए क्योंकि तारा और वीर ने कुछ महीने पहले ही सोशल मीडिया पर प्यार भरी पोस्ट्स के जरिए अपने रिश्ते को पब्लिक किया था। दोनों के करीबी सूत्रों ने कथित तौर पर ब्रेकअप की पुष्टि की है, हालांकि तारा और वीर दोनों ने ही आधिकारिक रूप से इस दावे को न तो स्वीकार किया है और न ही खारिज किया है। कथित ब्रेकअप की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
AP Dhillon कॉन्सर्ट विवाद-
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया, जिनका रिश्ता मजबूत माना जा रहा था, पहले भी एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट से वायरल क्लिप्स के बाद विवादों में घिर चुके हैं। इवेंट के दौरान तारा ने स्टेज पर सिंगर के साथ एक फ्रेंडली मोमेंट शेयर किया, जो तेजी से ऑनलाइन चर्चा का विषय बन गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने ऑडियंस से वीर की रिएक्शन पर ध्यान दिया और इसे असहज होने की निशानी बताया।
उस समय अटकलों को खारिज करते हुए तारा ने इंस्टाग्राम पर “फॉल्स नैरेटिव्स” और “पेड पीआर” को लेकर अपनी बात रखी। वीर ने भी स्पष्ट किया, कि वायरल क्लिप को गलत तरीके से एडिट किया गया था। बाद में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी ने कॉन्सर्ट का अनएडिटेड वीडियो शेयर किया, जिसमें वीर को तारा और एपी ढिल्लों के लिए उत्साहपूर्वक चियर करते देखा जा सकता था। वीर ने क्लिप रीपोस्ट करते हुए लिखा, “सच हमेशा जीतता है (जो मीडिया आपको कभी नहीं दिखाएगी)।”
ये भी पढ़ें- The Raja Saab ने पहले दिन ही तोड़ा Dhurandhar का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़
दिवाली पर की थी शुरुआत-
मुसीबत की अफवाहों से पहले तारा और वीर ने खुलकर अपने रिश्ते को ऑनलाइन स्वीकार किया था। दिवाली के मौके पर तारा ने वीर पहाड़िया के साथ प्यार भरी तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की थी, जिससे उन्हें सोशल मीडिया पर सॉफ्ट-लॉन्च किया गया। ये तस्वीरें तेजी से वायरल हुईं और फैन्स ने उनके रोमांस का जश्न मनाते हुए, उन्हें 2025 के सबसे चर्चित नए कपल्स में से एक बताया।
ये भी पढ़ें- क्या Prince Narula को पुलिस ने किया गिरफ्तार? जानिए क्या है वायरल वीडियो का पूरा मामला



