Prince Narula
    Photo Source - Google

    Prince Narula: बिग बॉस 9 के विनर और एमटीवी रोडीज के चहेते प्रिंस नरूला को लेकर आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रिंस को पुलिस की हिरासत में दिखाया गया है और उनके साथ मीडिया के लोग भी नजर आ रहे हैं। वीडियो देखते ही लाखों फैंस के होश उड़ गए और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगने लगीं। लेकिन क्या सचमुच प्रिंस नरूला गिरफ्तार हुए हैं? आइए जानते हैं पूरी सच्चाई।

    कैसे शुरू हुआ ये वायरल ड्रामा-

    IndianLast24Hr नाम के एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने यह वीडियो अपलोड किया और दावा किया, कि दिल्ली पुलिस ने प्रिंस नरूला को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्ट में लिखा गया, कि उन्हें मस्जिद डिमोलिशन केस में हिरासत में लिया गया है। यह खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। रेडिट और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यह वीडियो जंगल की आग की तरह फैलने लगा। हजारों लोगों ने इसे शेयर किया और कमेंट सेक्शन में अपनी चिंता जाहिर की।

    प्रिंस के फैंस पूरी तरह से शॉक में आ गए। कुछ लोग इस खबर को सच मान बैठे, तो कुछ ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। लेकिन जैसे-जैसे वीडियो वायरल होता गया, लोगों को शक होने लगा, कि कुछ तो गड़बड़ है।

    फैक्ट चेक से सामने आई असलियत-

    दरअसल यह पूरा वीडियो फर्जी है, प्रिंस नरूला को न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही उनके खिलाफ कोई केस दर्ज हुआ है। असल में यह वीडियो एक ब्रांड शूट का बिहाइंड द सीन क्लिप है, जिसे गलत तरीके से पेश किया गया। इस वीडियो को जानबूझकर इस तरह से एडिट और शेयर किया गया, कि लोगों को लगे कि प्रिंस गिरफ्तार हुए हैं।

    दिलचस्प बात यह है, कि इस वायरल वीडियो के पीछे फैन वॉर्स की भी कहानी है। सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो उन हैंडल्स से शेयर किया गया, जो प्रिंस नरूला और एल्विश यादव के बीच चल रही प्रतिद्वंद्विता से जुड़े हैं। दोनों रियलिटी स्टार्स के फैंस के बीच अक्सर सोशल मीडिया पर बहस और नोकझोंक होती रहती है। ऐसे में यह फेक वीडियो इसी फैन वॉर का एक हिस्सा लगता है।

    ये भी पढ़ें- Jai Bhanushali और Mahi Vij ने क्यों लिया तलाक? क्या है कोई तीसरा एंगल या सिर्फ..

    फेक न्यूज का खतरा-

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हर चीज सच नहीं होती। आजकल एडिटिंग टूल्स इतने एडवांस हो गए हैं, कि कोई भी आसानी से फेक वीडियो बनाकर लोगों को गुमराह कर सकता है। प्रिंस जैसे सेलिब्रिटीज को भी इसका शिकार होना पड़ता है।

    ये भी पढ़ें- Border 2 के इस बड़े स्टार ने ली सबसे कम फीस, कास्ट की फीस हुई रिवील

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।