Next-Gen Kia Seltos
    Photo Source - Google

    Next-Gen Kia Seltos: Kia India ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे लोकप्रिय SUV Seltos की दूसरी जेनरेशन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। यह सिर्फ एक फेसलिफ्ट नहीं, बल्कि पूरी तरह से नया अवतार है, जो अपने साथ बड़ा साइज, शानदार केबिन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी लेकर आया है। भारत के सबसे कॉम्पिटिटिव सेगमेंट में Kia का यह दांव कंपनी की महत्वाकांक्षाओं को दर्शाता है।

    डिजाइन में नया अंदाज, साइज में बड़ा बदलाव-

    नई Seltos को Kia की ग्लोबल K3 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें कंपनी की नई Opposites United डिजाइन लैंग्वेज दिखाई देती है, जिसमें Digital Tiger Face फ्रंट ग्रिल और चौड़ा स्टांस प्रमुख है। अब यह SUV 4,460 मिमी लंबी, 1,830 मिमी चौड़ी है और इसका व्हीलबेस 2,690 मिमी तक बढ़ा दिया गया है, जो इसे सेगमेंट की सबसे बड़ी SUVs में से एक बनाता है। आगे Ice Cube LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और Star Map LED DRLs दिए गए हैं, जबकि पीछे कनेक्टेड LED टेल लैम्प्स लगाए गए हैं। 18 इंच के क्रिस्टल-कट अलॉय व्हील्स, फ्लश ऑटोमैटिक डोर हैंडल्स और ड्यूल-पेन पैनोरमिक सनरूफ इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

    इंटीरियर में लग्जरी का एहसास-

    लंबे व्हीलबेस की वजह से अंदर अब काफी ज्यादा स्पेस मिलता है। Kia ने अलग-अलग वेरिएंट्स के लिए कई इंटीरियर थीम्स दी हैं, जैसे Smoky Black, Hunter Green और Brown-Grey कॉम्बिनेशन। केबिन का मेन अट्रैक्शन 30 इंच का Trinity Panoramic Display Panel है, जिसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच की टचस्क्रीन एक साथ मिली हुई है। इसके अलावा 10-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, रिलैक्सेशन मोड, नया डबल D-कट स्टीयरिंग व्हील और 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग भी दी गई है। 447 लीटर का बूट स्पेस, रियर AC वेंट्स और मल्टीपल USB चार्जिंग पॉइंट्स प्रैक्टिकैलिटी को बढ़ाते हैं।

    टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी में आगे-

    Seltos को सेगमेंट में सबसे टेक-फॉरवर्ड SUV के रूप में पेश किया गया है। इसमें Kia Connect 2.0 दिया गया है, जो OTA अपडेट्स, रिमोट व्हीकल फंक्शन्स और डायग्नोस्टिक्स की सुविधा देता है। वायरलेस Android Auto, Apple CarPlay और Bose 8-स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम भी मिलता है। हायर ट्रिम्स में ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, स्मार्ट की और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है।

    पावरट्रेन और सेफ्टी में कोई कमी नहीं-

    Kia ने तीन इंजन ऑप्शन दिए हैं। 1.5 लीटर पेट्रोल 115bhp पावर और 144Nm टॉर्क देता है, जबकि 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल 160bhp और 253Nm का दम रखता है। डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर CRDi इंजन 116bhp और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। सेफ्टी के मामले में स्टैंडर्ड में छह एयरबैग्स, ABS, ESC, हिल-स्टार्ट असिस्ट मिलते हैं, जबकि टॉप वेरिएंट्स में Level 2 ADAS सूट 21 फीचर्स के साथ आता है।

    ये भी पढ़ें- 2026 में कार खरीदना होगा और महंगा? इन 7 कंपनियों ने बढ़ाए अपनी गाड़ियों के दाम

    नई Seltos को Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, Skoda Kushaq, VW Taigun, MG Astor और Tata Curvv जैसी गाड़ियों से टक्कर लेनी होगी। देखना यह होगा, कि क्या यह प्रीमियम पैकेज भारतीय ग्राहकों को लुभा पाता है।

    ये भी पढ़ें- 2026 में कार खरीदना होगा और महंगा? इन 7 कंपनियों ने बढ़ाए अपनी गाड़ियों के दाम

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।