Delhi Police Action
    Photo Source - Google

    Delhi Police Action: नए साल के जश्न से ठीक पहले दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन आघात 3.0 चलाया। इस ऑपरेशन में एक्साइज एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और जुआ कानून के तहत 285 लोगों को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली की सड़कों पर सुरक्षा बढ़ाने और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए चलाई गई, इस मुहिम में पुलिस ने 500 से ज्यादा संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया।

    बड़े पैमाने पर बरामदगी से खुलासा-

    पुलिस की इस कार्रवाई में 21 देसी कट्टे, 20 जिंदा कारतूस और 27 चाकू जब्त किए गए। इसके अलावा 12,258 क्वार्टर अवैध शराब और 6.01 किलो गांजा भी ज़ब्त किया गया है। जुआरियों से 2,30,990 रुपये बरामद हुए और 310 मोबाइल फोन जब्त किए गए। पुलिस ने 231 टू-व्हीलर्स और एक चार पहिया वाहन भी सीज़ किया।

    डीसीपी साउथ ईस्ट हेमंत तिवारी ने बताया, कि इस ऑपरेशन के तहत कुल 1,306 लोगों को प्रिवेंटिव मेजर्स के तहत रोका गया। उन्होंने कहा, कि यह कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम है। ऑपरेशन के दौरान 10 प्रॉपर्टी ऑफेंडर और 5 ऑटो चोर भी पकड़े गए।

    सितंबर से लगातार चल रहा अभियान-

    यह दिल्ली पुलिस का तीसरा बड़ा ऑपरेशन था। सितंबर में ऑपरेशन आघात के पहले एडिशन में साउथ ईस्ट दिल्ली में 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान 14 देसी पिस्टल, एक सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, 24 कारतूस और 16 चाकू बरामद हुए थे। तिवारी ने तब इसे पब्लिक सेफ्टी बढ़ाने, क्रिमिनल एक्टिविटीज पर लगाम लगाने और कम्युनिटी पुलिसिंग को मजबूत करने की दिशा में एक व्यापक पहल बताया था।

    ये भी पढ़ें- GRAP-4 हटने के 48 घंटे बाद दिल्ली की हवा फिर जहरीली, AQI पहुंचा…

    अक्टूबर में ऑपरेशन आघात 2.0 चलाया गया था, जिसमें करीब 500 लोगों को पकड़ा गया था। इस ऑपरेशन में ऑर्गनाइज्ड क्राइम, आदतन अपराधियों, बूटलेगर्स और ड्रग पेडलर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

    नए साल की तैयारी में सुरक्षा-

    दिल्ली पुलिस का यह ऑपरेशन नए साल के जश्न को देखते हुए महत्वपूर्ण है। जब शहर में सेलिब्रेशन का माहौल होता है, तब अपराधी ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यह एक्शन लिया।

    ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति से तीन बच्चों को मिला पुरस्कार, जानिए श्रवण, ज्योति और अनाथ वंश की कहानी

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।