LIC Housing Finance
    Photo Created By AI

    LIC Housing Finance: अगर आप भी घर खरीदने के योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आप ही के लिए है। दरअसल LIC हाउसिंग फाइनेंस में होम लोन की ब्याज दरों में कटौती करने का ऐलान किया है, जो घर खरीदने वालों के लिए राहत की खबर है। कंपनी ने नए होम लोन पर शुरुआती ब्याज दर को घटाकर सिर्फ 7.15% कर दिया है। यह नई दरें उन ग्राहकों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगी, जिनका सिबिल स्कोर अच्छा है और जो अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए तैयार है।

    सिबिल स्कोर-

    LIC Housing फाइनेंस में जो नई ब्याज दर है, वह पूरी तरह से लेनदारों के सिबिल स्कोर पर आधारित है। अगर आपका सिबिल स्कोर 885 या उससे ज्यादा है, तो आप 5 करोड़ तक का होम लोन लेकर सबसे कम 7.15% की ब्याज दर का फायदा उठा सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो यह रेट स्ट्रक्चर खास तौर पर उन लोगों को रिवॉर्ड करने के लिए है, जिनकी क्रेडिट प्रोफाइल मजबूत है। सिविल स्कोर एक तीन अंको का नंबर एक समरी है, जो किसी भी व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री और लोन चुकाने की क्षमता को दिखाता है।

    यह नई दरें फ्रेश होम लोन और बैलेंस ट्रांसफर दोनों पर ही लागू होंगे। कंपनी का मानना है, कि यह होम फाइनेंसिंग को और ज्यादा अफॉर्डेबल बनाएगी और जिम्मेदार खरीदारों को बढ़ावा देगी। जो लोग अपनी फाइनेंशियल डिसिप्लिन बनाए रखते हैं और समय पर ईएमआई भरते हैं, उन्हें इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा।

    LIC Housing फाइनेंस ने अलग-अलग सिबिल स्कोर और लोन अमाउंट के हिसाब से स्ट्रक्चर जारी किया है, जो इस प्रकार है।

    CIBIL स्कोरलोन राशिब्याज दर
    ≥ 8255 करोड़ तक7.15%
    ≥ 8255 करोड़ से अधिक व 15 करोड़ तक7.45%
    800–8245 करोड़ तक7.25%
    800–8245 करोड़ से अधिक व 15 करोड़ तक7.55%
    775–79950 लाख तक7.35%
    775–79950 लाख से अधिक व 2 करोड़ तक7.45%
    775–7992 करोड़ से अधिक व 15 करोड़ तक7.65%
    750–77450 लाख तक7.45%
    750–77450 लाख से अधिक व 2 करोड़ तक7.55%
    750–7742 करोड़ से अधिक व 15 करोड़ तक7.75%
    725–74950 लाख तक7.65%
    725–74950 लाख से अधिक व 2 करोड़ तक7.75%
    725–7492 करोड़ से अधिक व 15 करोड़ तक7.95%
    700–72450 लाख तक7.95%
    700–72450 लाख से अधिक व 2 करोड़ तक8.05%
    700–7242 करोड़ से अधिक व 15 करोड़ तक8.25%
    600–69950 लाख तक8.75%
    600–69950 लाख से अधिक व 2 करोड़ तक8.85%
    600–6992 करोड़ से अधिक व 15 करोड़ तक9.50%

    इसमें आप साफ देख सकते हैं, कि जितना बेहतर आपका सिबिल स्कोर होगा, उतना ही कम ब्याज दर पर आपको लोन मिलेगा।

    सिबिल स्कोर पर आधारित-

    द् टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानी SBI के होम लोन 7.25% से शुरू होते हैं। जबकि LIC हाउसिंग फाइनेंस अब हाई क्रेडिट स्कोर वालों के लिए 7.15% एंट्री लेवल रेट प्रोवाइड कर रहा है। वहीं SBI की होम लोन ब्याज दरें, 15 दिसंबर से इफेक्टिव हुई थी, लेकिन LIC की नई दरें इससे भी बेहतर ऑप्शन पेश करती हैं।

    SBI की योजना अलग-अलग लोन योजनाओं की ब्याज दरें क्या है आईए जानते हैं-

    लोन का प्रकारब्याज दर
    होम लोन (TL)7.25% – 8.45%
    होम लोन मैक्सगेन (OD)7.50% – 8.70%
    टॉप अप लोन7.75% – 10.50%
    टॉप अप (OD) लोन8.00% – 9.20%
    लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (P-LAP)8.95% – 10.50%
    रिवर्स मॉर्गेज लोन (RML)10.30%

    ये भी पढ़ें- Unnao Rape Case: कुलदीप सेंगर की सजा निलंबित होते ही पीड़िता ने किया विरोध, लेकिन पुलिस ने..

    घर खरीदारों के लिए अच्छा मौका-

    इसे देखने पर पता चलता है, कि LIC हाउसिंग फाइनेंस की स्टार्टिंग रेट एसबीआई के मुकाबले थोड़ी बेहतर है। खासकर उनके कस्टमर के लिए जिनका सिविल स्कोर एक्सीलेंट कैटेगरी में आता है। इसके साथ ही है, यह उन लोगों के लिए अच्छी खबर है, जो महंगाई और बढ़ती ब्याज दरों के बीच अपने घर का सपना पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे थे, LIC हाउसिंग फाइनेंस का यह कदम अफॉर्डेबल हाउसिंग को बढ़ावा देगा।

    ये भी पढ़ें- ISRO Bluebird-2 Mission: अब बिना मोबाइल टावर के भी फोन पर आएगा सिग्नल! जानिए क्यों खास है ये सैटेलाइट लॉन्च

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।