IndiGo Pilot Dating Unmatch
    Photo Source - Google

    IndiGo Pilot Dating Unmatch: ऐसा कहा जाता है, कि डेटिंग ऐप पर पहला मैसेज हमेशा ट्रिकी होता है। Avy नाम की एक महिला ने भी यही सोचा था और उसका एक मज़ाक उस पर भारी पड़ गया और वह वायरल हो गई। दरअसल Avy का डेटिंग एप पर मैच एक इंडिगो पायलट से हुआ था। जिसने उसकी एक फोटो को लाइक किया। जब डेटिंग एप ने उन्हें चैट शुरू करने का प्रॉन्प्ट दिया, तो Avy ने सोचा क्यों ना कुछ फनी कहा जाए। उन्होंने पायलट को मैसेज भेजा “भैया मेरे फ्लाइट का रिफंड नहीं मिला अभी तक।” यह मैसेज उन्होंने इंडिगो एयरलाइन के रीसेंट ब्रेकडाउन को लेकर माज़ाकिया अंदाज में भेजा था।

    इंसिडेंट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर-

    लेकिन पायलट को यह मजाक बिल्कुल पसंद नहीं आया और तुरंत उन्होंने Avy को अनमैच कर दिया। जिसके बाद Avy ने इस पूरे इंसिडेंट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर कर दिया। जिसके बाद ये वायरल हो गया और लोगों ने इस पर कमेंट करना शुरु कर दिया। कुछ यूज़र्स ने कहा कि यह बात वह बार-बार सुनकर पहले ही परेशान हो चुका होगा। कुछ यूज़र्स ने कहा, की पायलेट ने बिल्कुल सही कहा। एक यूज़र ने लिखा, कि Avy को शायद भैया का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। एक ने कहा, कोई भी असली रिफंड मांगते समय भैया नहीं कहता।

    हजारों फ्लाइट कैंसिल-

    दरअसल इंडिगो एयरलाइन दिसंबर की शुरुआत से एक बड़े ब्रेकडाउन से गुजर रही है और हजारों फ्लाइट कैंसिल होने के चलते, लगभग 5 लाख पैसेंजर्स वेडिंग सीजन के पिक टाइम पर फंस गए थे। सबसे ज्यादा डिस्ट्रक्शन 5 दिसंबर को हुआ, जब करीब1600 फ्लाइट कैंसिल हुईं। यह क्राइसिस 2 दिसंबर से शुरू हुए नए पायलट रेस्ट रूल के बाद आया था। भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन के पास पर्याप्त क्रू मेंबर्स नहीं थे। क्योंकि हायरिंग फ्रिज और नॉन वॉचिंग एग्रीमेंट लागू थे।

    ये भी पढ़ें- अरावली पर माइनिंग को लेकर पर्यावरण मंत्री ने दिया स्पष्टीकरण, कहा सिर्फ 0.9 प्रतिशत हिस्से..

    टेक्निकल ग्लिच और सर्दियों में फॉग-

    कमजोर प्लानिंग की वजह से हालात और खराब हो गए। टेक्निकल ग्लिच, सर्दियों में फॉग का टाइम और एयरपोर्ट पर स्टाफ की कमी ने दिल्ली मुंबई और बेंगलुरु जैसे मेजर हब्स पर हालत खराब कर दिए। 21 दिसंबर को दिल्ली से 110 इंडिगो फ्लाइट कैंसिल हुई और घने कोहरे की वजह से 370 से ज्यादा सर्विस में देरी हुई। गवर्नमेंट ने जांच के आदेश दिए हैं और इंडिगो ने दिसंबर के मिड में ज्यादातर फ्लाइट रिस्टोर कर दी हैं और प्रभावित पैसेंजर को 10000 के वाउचर दिए हैं। साझ ही सूईओ पीटर अल्बर्ट्स ने मिस मैनेजमेंट के लिए माफी भी मांगी है।

    ये भी पढ़ें- 22 साल की युवती ने सोसाइटी के अंकल्स के खिलाफ दायर किया ₹62 लाख का केस, जानिए मामला

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।