Bharti Singh Net Worth
    Photo Source - Google

    Bharti Singh Net Worth: कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली भारती सिंह के घर एक बार फिर खुशियों की बहार आ गई है। शुक्रवार को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया, जिससे उनके पहले बेटे गोला को एक छोटा भाई मिल गया है। यह खबर पूरे परिवार और दोस्तों के लिए खुशी का दोगुना कारण बन गई है। भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया अब दो बेटों के माता-पिता हैं और उनकी सफलता की कहानी भी उतनी ही प्रेरणादायक है, जितनी उनकी पर्सनल लाइफ।

    टेलीविजन की सबसे सफल जोड़ी-

    भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे कामयाब जोड़ियों में से एक हैं। कॉमेडी, राइटिंग, होस्टिंग और प्रोडक्शन के क्षेत्र में दोनों ने मिलकर एक शानदार करियर बनाया है। सालों की मेहनत और टैलेंट की बदौलत इस कपल ने न सिर्फ नाम और शोहरत कमाई है, बल्कि करोड़ों की संपत्ति भी जमा की है। उनकी कमाई के कई स्रोत हैं जो उन्हें एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीने में मदद करते हैं।

    Bharti Singh Net Worth और कमाई के जरिए-

    लाफिंग क्वीन भारती सिंह की कुल संपत्ति लगभग 30 करोड़ रुपये बताई जाती है। टेलीविजन शोज और होस्टिंग के लिए वह प्रति एपिसोड 10 से 12 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। यह रकम उनकी पॉपुलैरिटी और एंटरटेनमेंट वैल्यू को दर्शाती है। इसके अलावा भारती अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं, जहां से उन्हें अच्छी खासी इनकम होती है। ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए वह 3 से 5 लाख रुपये तक कमा लेती हैं। उनकी हर परफॉर्मेंस में वह ताजगी और मस्ती लाती हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आती है।

    मुंबई में लग्जरी फ्लैट और कारों का कलेक्शन (Bharti Singh Net Worth)-

    भारती सिंह अपने पति हर्ष और बेटे गोला के साथ मुंबई में एक शानदार 2BHK फ्लैट में रहती हैं, जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें ऑडी Q5, मर्सिडीज-बेंज GL 350 और BMW X7 शामिल हैं। यह कार कलेक्शन उनकी समृद्ध और आरामदायक जीवनशैली को दर्शाता है।

    ये भी पढ़ें- Bharti Singh ने दिया दूसरे बच्चे को जन्म, लाफ्टर शेफ्स की शूटिंग से पहले अचानक लेबर पेन..

    हर्ष लिम्बाचिया की नेटवर्थ और बिजनेस वेंचर्स-

    हर्ष लिम्बाचिया की अनुमानित संपत्ति 15 से 20 करोड़ रुपये के आसपास है। वह टेलीविजन राइटिंग और होस्टिंग के माध्यम से अच्छी कमाई करते हैं और द कपिल शर्मा शो जैसे पॉपुलर शोज के लिए स्क्रिप्ट लिख चुके हैं। हर्ष ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस H3 प्रोडक्शंस भी शुरू किया है, जिसके अंतर्गत खतरा खतरा खतरा जैसे हिट शोज का प्रोडक्शन किया गया है। इसके अलावा, उनका यूट्यूब चैनल LOL भी अच्छी इनकम जनरेट करता है। हर्ष और भारती ने मिलकर एक सक्सेसफुल ब्रांड बनाया है, जो इंडस्ट्री में खास पहचान रखता है।

    ये भी पढ़ें- बिग बॉस विजेता Gaurav Khanna का YouTube चैनल लॉन्च के एक दिन बाद हुआ ब्लॉक