ChatGPT Ads: ChatGPT के करोड़ों मुफ्त उपयोगकर्ताओं के लिए बुरी खबर है। OpenAI जल्द ही अपने चैटबॉट में विज्ञापन दिखाना शुरू कर सकता है। ChatGPT के एंड्रॉयड ऐप के नए बीटा वर्जन में ऐसे कोड मिले हैं, जो आने वाले विज्ञापनों की ओर इशारा करते हैं। डेवलपर टिबोर ब्लाहो ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया और बताया, कि इस वर्जन में विज्ञापन से जुड़े कई शब्द छुपे हुए मिले हैं।
बीटा वर्जन में मिले सबूत-
यह बीटा वर्जन अभी तक आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन इस खोज ने यह बहस छेड़ दी है, कि OpenAI किस तरह से ChatGPT से कमाई करने की योजना बना रहा है। यह खबर उस रिपोर्ट के बाद सामने आई है, जिसमें दावा किया गया था, कि OpenAI, ChatGPT में विज्ञापन लगाने के विचार पर काम कर रहा है।
सैम ऑल्टमैन का बयान-
OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम ऑल्टमैन ने पहले भी इस मुद्दे पर बात की है। हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में एक चर्चा के दौरान उन्होंने विज्ञापन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मेल को काफी परेशान करने वाला बताया था। उन्होंने कहा था, कि कंपनी विज्ञापनों को आखिरी विकल्प के रूप में देखती है। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया, कि अगर जरूरत पड़ी तो वे इस विचार के पूरी तरह खिलाफ नहीं हैं।
कैसे दिखेंगे विज्ञापन-
ऑल्टमैन ने OpenAI पॉडकास्ट में फिर से इस विषय पर बात करते हुए कहा, कि कंपनी विज्ञापनों के साथ प्रयोग करने के लिए तैयार है, हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है, कि उन्हें कैसे और कहां दिखाया जाएगा। नए मिले कोड से साफ संकेत मिलते हैं, कि विज्ञापन खासतौर पर मुफ्त वर्जन के यूजर्स को दिखाए जा सकते हैं। फ्री टियर में पहले से ही उपयोग की सीमाएं हैं और विज्ञापन जोड़ना OpenAI के लिए बड़े एआई मॉडल चलाने के खर्च को संभालने का एक तरीका हो सकता है।
यूजर्स पर क्या होगा असर-
अगर OpenAI यह योजना आगे बढ़ाता है, तो लाखों फ्री यूजर्स के लिए ChatGPT इस्तेमाल करने का अनुभव बदल सकता है। विज्ञापन सर्च के दौरान, चैट के जवाबों के बीच में या स्पॉन्सर्ड सुझावों के रूप में दिख सकते हैं। जो लोग रोजाना ChatGPT पर जानकारी पाने, लिखने में मदद लेने या दूसरे कामों के लिए निर्भर रहते हैं, उनके लिए यह बदलाव परेशान करने वाला हो सकता है।
ये भी पढ़ें- सरकार का बड़ा फैसला, हर नए फोन में पहले से होगा ये ऐप, डिलीट नहीं कर पाएंगे यूजर्स
फिलहाल यह फीचर शुरुआती परीक्षण में है और यूजर्स के लिए लाइव नहीं है। लेकिन विज्ञापन से जुड़े कोड की मौजूदगी बताती है, कि OpenAI इस दिशा में सक्रियता से काम कर रहा है। अब देखना होगा, कि कंपनी पैसे कमाने और यूजर्स की सुविधा के बीच कैसे संतुलन बनाती है।
ये भी पढ़ें- Screen Time घटाने के लिए टेक फाउंडर ने बनाया लैंडलाइन जैसा फोन, 3 दिन में 1 करोड़..



