Mahindra Bolero New Launch
    Photo Source - X

    Mahindra Bolero New Launch: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज भारतीय बाजार में अपनी दो लोकप्रिय SUV महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो के अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिए हैं। देश के ग्रामीण इलाकों में खासतौर पर पसंद की जाने वाली, ये गाड़ियां अब नए अवतार में पहले से ज्यादा स्टाइलिश और फीचर्स से लैस होकर आई हैं। 2025 महिंद्रा बोलेरो की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि बोलेरो नियो 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की एंट्री प्राइस के साथ उपलब्ध होगी।

    कंपनी ने दोनों मॉडल्स में डिजाइन, फीचर्स और कम्फर्ट के मामले में कई अहम बदलाव किए हैं। हालांकि इन गाड़ियों की मजबूत लैडर-फ्रेम आर्किटेक्चर और पावरफुल डीजल इंजन को बरकरार रखा गया है, लेकिन अब ये मॉडर्न इक्विपमेंट और स्टाइलिंग के साथ आई हैं। आइए विस्तार से जानते हैं, कि इन नई गाड़ियों में क्या खास है और पुराने मॉडल्स से इनकी कीमतों में कितना फर्क आया है।

    ताजा स्टाइल और अपग्रेडेड केबिन

    नई बोलेरो को एक्सटीरियर स्टाइलिंग में फ्रेश अपडेट मिले हैं। सामने की तरफ नया ग्रिल डिजाइन दिया गया है और एक नया कलर ऑप्शन स्टील्थ ब्लैक भी जोड़ा गया है। टॉप-एंड वेरिएंट्स में अब डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और फॉग लैंप्स दिए गए हैं, जो इस SUV को एक कंटेम्पररी लुक देते हैं। हालांकि इसकी प्रैक्टिकल और मजबूत अपील को बरकरार रखा गया है, जो बोलेरो की असली पहचान है।

    असली बदलाव केबिन के अंदर देखने को मिलता है। इंटीरियर को नए टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट्स के साथ अपग्रेड किया गया है। सीटों को भी री-इंजीनियर किया गया है और एडवांस्ड कम्फर्ट एन्हांसमेंट्स के साथ हायर ट्रिम्स में लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। यह बदलाव खासतौर पर उन ड्राइवरों और यात्रियों के लिए बेहद अहम है, जो लंबी दूरी की यात्राएं करते हैं।

    नई RideFlo टेक्नोलॉजी-

    एक महत्वपूर्ण जुड़ाव है, महिंद्रा की नई RideFlo टेक्नोलॉजी, जो एक एडवांस्ड सस्पेंशन आर्किटेक्चर है। कंपनी का दावा है, कि यह टेक्नोलॉजी उबड़-खाबड़ जमीन पर स्थिरता, कंट्रोल और शॉक एब्जॉर्प्शन में सुधार करती है। यह फीचर खासतौर पर ग्रामीण इलाकों और कच्ची सड़कों पर चलने वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

    सेफ्टी फीचर्स-

    सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो सभी वेरिएंट्स में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS विद EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स और सीट-बेल्ट रिमाइंडर्स स्टैंडर्ड के तौर पर दिए गए हैं। बोलेरो में वही 1.5 लीटर mHAWK75 डीजल इंजन है, जो 75bhp की अधिकतम पावर और 210Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। SUV अपनी बॉडी-ऑन-फ्रेम कंस्ट्रक्शन और 7-सीट कॉन्फिगरेशन के साथ आती है।

    महिंद्रा ने 2025 बोलेरो को चार वेरिएंट्स B4, B6, B6(O) और B8 में पेश किया है। नई B8 ट्रिम टॉप-स्पेक वर्जन है, जिसमें ज्यादातर नए फीचर्स मिलते हैं। कलर ऑप्शंस में स्टील्थ ब्लैक, डायमंड व्हाइट, DSAT सिल्वर और रॉकी बेज शामिल हैं।

    कीमतों में आया बड़ा बदलाव-

    नई बोलेरो की कीमतों में दिलचस्प बदलाव देखने को मिला है। B4 वेरिएंट अब 7.99 लाख रुपये में मिलेगी, जो पुरानी कीमत 8.79 लाख रुपये से काफी कम है। B6 की कीमत 8.69 लाख रुपये (पुरानी कीमत 8.96 लाख), B6(O) की 9.09 लाख रुपये (पुरानी कीमत 9.78 लाख) और नई टॉप-एंड B8 की कीमत 9.69 लाख रुपये रखी गई है।

    ध्यान देने वाली बात यह है, कि महिंद्रा पुरानी बोलेरो पर 2.38 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही थी। इसमें 1.14 लाख रुपये तक का GST प्राइस कट और 1.24 लाख रुपये तक की अतिरिक्त स्कीम्स शामिल थीं। इसलिए अगर आप तुलना करें, तो नई बोलेरो वास्तव में बेहद किफायती डील साबित हो रही है।

    बेहतर राइड क्वालिटी और मॉडर्न केबिन-

    2025 बोलेरो नियो को और भी डिटेल अपग्रेड मिला है। इसमें एस्थेटिक और मैकेनिकल दोनों तरह के एन्हांसमेंट्स किए गए हैं। बाहरी डिजाइन में नया फ्रंट ग्रिल, 16-इंच डार्क मेटैलिक ग्रे अलॉय व्हील्स और नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस जैसे जींस ब्लू और कंक्रीट ग्रे जोड़े गए हैं। ये कलर कॉम्बिनेशन युवा ग्राहकों को खासतौर पर आकर्षित करेंगे।

    केबिन को दो नए इंटीरियर थीम्स के साथ अपडेट किया गया है, लूनर ग्रे और मोचा ब्राउन। जो वेरिएंट के हिसाब से मिलते हैं। नई सीटों में बेहतर कुशनिंग और लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। बोलेरो की तरह इसमें भी RideFlo टेक्नोलॉजी जोड़ी गई है, जो कम्फर्ट लेवल को काफी बेहतर बनाती है।

    हायर ट्रिम्स में नया 9-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और रियर-व्यू कैमरा भी दिया गया है। USB Type-C चार्जिंग पोर्ट्स भी ऐड किए गए हैं। महिंद्रा ने ब्रेकिंग डायनामिक्स को भी बेहतर किया है ताकि एक मोर प्रोग्रेसिव फील मिल सके।

    मैकेनिकल साइड से बोलेरो नियो में वही 1.5 लीटर mHAWK100 डीजल इंजन है, जो 100bhp की अधिकतम पावर और 260Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यह अपनी बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस और मल्टी-टेरेन टेक्नोलॉजी (MTT) के साथ आती है, जो इसे हर तरह की सड़कों पर चलाने के लिए परफेक्ट बनाती है।

    वेरिएंट स्ट्रक्चर को रिवाइज किया गया है और अब N4, N8, N10, N10(O) और N11 शामिल हैं। नई टॉप-एंड N11 ट्रिम में सभी हालिया अपडेट्स कॉम्बाइन किए गए हैं, जिसमें नए एक्सटीरियर कलर्स, ड्यूल-टोन पेंट ऑप्शंस, डार्क ग्रे 16-इंच अलॉयज, लूनर ग्रे इंटीरियर, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और RideFlo टेक्नोलॉजी शामिल हैं।

    सेफ्टी और कन्वीनियंस फीचर्स की बात करें, तो नई बोलेरो नियो रेंज में डुअल एयरबैग्स, ABS विद EBD, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, रियर वाइपर और डिफॉगर, ISOFIX माउंट्स, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और फॉलो-मी-होम हेडलैंप्स शामिल हैं।

    बोलेरो नियो की कीमतों में भी आई कमी-

    नई बोलेरो नियो के दाम भी आकर्षक हैं। N4 वेरिएंट 8.49 लाख रुपये (पुरानी कीमत 8.92 लाख), N8 वेरिएंट 9.29 लाख रुपये (पुरानी कीमत 9.54 लाख), N10 वेरिएंट 9.79 लाख रुपये (पुरानी कीमत 10.29 लाख) में मिलेगी। नई टॉप-एंड N11 ट्रिम की कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है। पुरानी बोलेरो नियो पर 2.56 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स थे, जिसमें 1.27 लाख रुपये तक का GST प्राइस कट और 1.29 लाख रुपये तक की अतिरिक्त स्कीम्स शामिल थीं।

    ये भी पढ़ें- Hyundai Venue 2025 का शानदार इंटीरियर लीक, नवंबर में होगी लॉन्च, जानें डिटेल्स

    25 साल की शानदार विरासत का जश्न-

    बोलेरो नेमप्लेट, जिसे पहली बार अगस्त 2000 में लॉन्च किया गया था, ने भारतीय बाजार में 25 साल पूरे कर लिए हैं। 16 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री के साथ यह महिंद्रा के सबसे लोकप्रिय मॉडल्स में से एक बनी हुई है। वर्तमान में इसकी औसतन 8,000 यूनिट्स प्रति महीने की बिक्री होती है। यह आंकड़ा इस बात का सबूत है, कि भारतीय ग्राहक, खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में, इस गाड़ी पर कितना भरोसा करते हैं।

    ये भी पढ़ें- Mahindra Thar Roxx हुई इतने लाख तक सस्ती! जानिए कैसे बढ़े हुए GST के बावजूद कम हुई कीमत

    ग्रामीण बाजार में बोलेरो सबसे लोकप्रिय SUVs में से एक है। इसी को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा ने अगस्त 2021 में अपेक्षाकृत एडवांस्ड फीचर्स के साथ SUV का एक मोर प्रीमियम वर्जन बोलेरो नियो लॉन्च किया था। अब दोनों गाड़ियों के नए वर्जन के साथ कंपनी ने यह साबित कर दिया है, कि वह अपने पुराने और वफादार ग्राहकों के साथ-साथ नई जेनरेशन के खरीदारों को भी आकर्षित करने के लिए तैयार है। नई बोलेरो और बोलेरो नियो में ट्रेडिशनल मजबूती और मॉडर्न फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है।