Kantara Chapter 1: कनाडा के ओकविले शहर में स्थित एक मूवी थिएटर ने इंडियन फिल्म की स्क्रीनिंग बंद करने का फैसला लिया है। यह कदम थिएटर पर हुए दो गंभीर हमलों के बाद उठाया गया है। Film.ca Cinemas नाम के इस थिएटर पर आगजनी और गोलीबारी की घटनाएं हुईं, जिसने पूरे भारतीय समुदाय को हिलाकर रख दिया है।
आगजनी का खौफनाक मंजर-
द् इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, दरअसल 25 सितंबर की रात को हुई, यह घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी। दो संदिग्ध व्यक्तियों ने लाल रंग के गैस कैन लेकर थिएटर के मेन गेट पर हमला किया। CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है, कि कैसे वह लोग किसी तरल पदार्थ को डालकर आग लगाने की कोशिश करते हैं और फिर मौके से फरार हो जाते हैं। शुकर है, कि आग को समय रहते बुझा दिया गया और वह थिएटर के अंदर नहीं फैल पाई। हालांकि बिल्डिंग के बाहरी हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा।
🚨 Canada theatre screening Indian movie SET ON FIRE
Arsonists were captured on CCTV footage pic.twitter.com/Um8PwKcHj0
— Sputnik India (@Sputnik_India) October 3, 2025
गोलीबारी की दहशत-
पहली घटना के बाद सबको लगा, कि शायद मामला यहीं खत्म हो जाएगा, लेकिन 2 अक्टूबर को फिर से थिएटर निशाने पर आ गया। एक व्यक्ति ने थिएटर के दरवाजे पर कई राउंड फायरिंग की और भाग निकला। सौभाग्य से उस वक्त थिएटर बंद था, इसलिए किसी को चोट नहीं आई। लेकिन यह घटना स्थानीय भारतीय समुदाय के लिए एक चेतावनी की तरह थी।
साउथ एशियन फिल्मों से जुड़ा है कनेक्शन-
थिएटर मैनेजमेंट ने साफ शब्दों में कहा है, कि ये हमले भारतीय और साउथ एशियन फिल्मों की स्क्रीनिंग से जुड़े हुए हैं। ऑन्टारियो प्रांत में स्थित इस थिएटर को पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं। Film.ca Cinemas ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “यह पहली बार नहीं है, जब हमें भारतीय फिल्में दिखाने के कारण वैंडलिज्म और धमकियों का सामना करना पड़ा है। हालांकि ये घटनाएं परेशान करने वाली हैं, लेकिन ये हमें अपने कम्युनिटी के लिए एक सुरक्षित और स्वागतयोग्य जगह प्रदान करने से कभी नहीं रोक पाएंगी।”
कांतारा और OG की स्क्रीनिंग पर असर-
इन हमलों की वजह से थिएटर को कुछ बड़ी भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग रोकनी पड़ी है। इनमें ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म कांतारा चैप्टर 1 और पवन कल्याण की एक्शन ड्रामा They Call Him OG शामिल हैं। यह फैसला न सिर्फ थिएटर मालिकों के लिए, बल्कि उन हजारों भारतीय प्रवासियों के लिए भी निराशाजनक है, जो कनाडा में रहकर अपनी मातृभूमि की फिल्में देखना चाहते हैं।
पुलिस जांच में जुटी-
कनाडाई पुलिस ने दोनों केस की तफ्तीश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है, कि दोनों घटनाएं साफ तौर पर इस थिएटर को टारगेट करके की गई थीं। पहली घटना में एक संदिग्ध गोरा दिखाई दिया, जबकि दूसरी घटना में संदिग्ध की स्किन डार्क बताई गई है। पुलिस ने जनता से मदद की अपील करते हुए संदिग्धों की जानकारी को जारी कर दिया है।
CEO ने दिया भरोसा-
Film.ca Cinemas के CEO जेफ नॉल ने एक वीडियो मैसेज में कहा, “पिछले दिन किसी ने साउथ एशियन फिल्में दिखाने के विवाद में थिएटर को जलाने की कोशिश की। हम चाहते हैं, कि हमारी कम्युनिटी सुरक्षित महसूस करे। हमने एक भी शो मिस नहीं किया और हम अपने दर्शकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
ये भी पढ़ें- जानिए कौन है Trisha Thosar? 4 साल की बच्ची जिसे राष्ट्रपति से मिला नेशनल फिल्म अवॉर्ड
भारतीय समुदाय में चिंता-
यह घटना कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है। कई लोगों का मानना है, कि यह सिर्फ एक थिएटर का मुद्दा नहीं, बल्कि बढ़ती नफरत और भेदभाव का संकेत है। सोशल मीडिया पर इस घटना की जमकर निंदा हो रही है और लोग सवाल कर रहे हैं, कि क्या कनाडा जैसे बहुसांस्कृतिक देश में भी अब भारतीय संस्कृति सुरक्षित नहीं रह गई?
फिलहाल थिएटर मैनेजमेंट ने सुरक्षा बढ़ा दी है और पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहा है। हालांकि भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग अस्थायी तौर पर रोक दी गई है, लेकिन थिएटर का कहना है, कि वे जल्द ही सामान्य स्थिति में लौटने की उम्मीद करते हैं।
ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai और Abhishek बच्चन ने YouTube किया 4 करोड़ का केस, जानिए पूरा मामला