Abhinav Salman Controversy
    Photo Source - Google

    Abhinav Salman Controversy: बॉलीवुड में एक बार फिर से पुराने घाव हरे हो गए हैं। ‘दबंग’ फिल्म के निर्देशक अभिनव कश्यप ने सलमान खान के खिलाफ एक बार फिर से तीखे बयान दिए हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अभिनव ने ऐसी बातें कही हैं, जो पूरे बॉलीवुड में हंगामा मचा सकती हैं। उन्होंने न केवल सलमान खान पर व्यक्तिगत हमले किए हैं, बल्कि उनके पूरे परिवार को निशाना बनाया है।

    अभिनव कश्यप, जो अनुराग कश्यप के भाई हैं, ने दावा किया है, कि ‘दबंग’ फिल्म से पहले सलमान खान की छवि बेहद खराब थी। उनके अनुसार सलमान को अपनी इमेज बदलने की सख्त जरूरत थी, तभी उन्होंने चुलबुल पांडे का किरदार करने के लिए हामी भरी थी। यह बयान सुनकर लगता है कि निर्देशक और अभिनेता के बीच की कड़वाहट अब भी बरकरार है।

    2008 में कैसी थी सलमान की छवि-

    अभिनव कश्यप ने अपने इंटरव्यू में बेबाकी से बताया, कि 2008 में जब वो ‘दबंग’ फिल्म बना रहे थे, तब सलमान खान की छवि क्या थी। उनके शब्दों में, “सलमान की उस समय छिछोरे की image थी। लगता था, जैसे कोई सड़क पर महिलाओं को परेशान करने वाला आदमी हो। उन्होंने ‘तेरे नाम’ जैसी फिल्में की थीं। जिसमें वो एक पागल प्रेमी या रोडसाइड रोमियो की तरह नजर आते थे।”

    यह बयान सुनकर साफ पता चलता है, कि निर्देशक का मानना था, कि उस समय सलमान की फिल्में उन्हें एक गलत छवि दे रही थीं। अभिनव ने यह भी कहा, कि ‘वांटेड’ और ‘तेरे नाम’ जैसी फिल्मों ने सलमान को “मवाली” का टैग दे दिया था। इसीलिए जब उन्होंने चुलबुल पांडे जैसे सकारात्मक किरदार का प्रस्ताव सुना तो सलमान तुरंत तैयार हो गए।

    अरबाज खान से शुरू हुई थी कहानी-

    दिलचस्प बात यह है, कि शुरू में अभिनव कश्यप ने यह फिल्म अरबाज खान को ऑफर की थी। अरबाज खुद इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाना चाहते थे। लेकिन बाद में उन्होंने फैसला किया, कि वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर बनेंगे और अपने भाई सलमान को लीड रोल देंगे। यही फैसला बाद में इस पूरे विवाद की जड़ बन गया।

    जब अभिनव को पता चला कि सलमान इस फिल्म में काम करेंगे, तो उनकी प्रतिक्रिया मिली-जुली थी। एक तरफ तो सलमान एक बड़े स्टार थे जो फिल्म को हिट बनाने में मदद कर सकते थे, लेकिन दूसरी तरफ उनकी छवि की वजह से चिंता भी थी।

    वो एक अपराधी है-

    अभिनव कश्यप ने अपने ताजा इंटरव्यू में सलमान खान और उनके परिवार के बारे में बेहद कड़े शब्द इस्तेमाल किए हैं। बॉलीवुड ठिकाना को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “सलमान खान और उनके परिवार के बारे में मेरी राय वही है। वो सामान्य इंसान नहीं हैं। वो साबित अपराधी हैं। वो बेल पर बाहर है। अपराधी तो अपराधी होता है।” अभिनव ने यह भी दावा किया, कि उनके पास ऐसी जानकारी है, जो वो जानते हैं, लेकिन सार्वजनिक नहीं करना चाहते।

    “सलमान को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं”-

    अभिनव कश्यप ने अपने आरोपों की झड़ी जारी रखते हुए कहा, कि सलमान खान को पिछले 25 सालों से एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने दावा किया, “सलमान कभी भी फिल्म में इन्वॉल्व नहीं होते। उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं है। वो सिर्फ एहसान करके काम पर आते हैं। उन्हें सेलिब्रिटी होने की पावर में ज्यादा मजा आता है, लेकिन एक्टिंग में उनकी कोई रुचि नहीं है। वो एक गुंडा है।”

    ये भी पढ़ें- अब कभी शो में वापस नही आएंगी दया बेन? दिशा वकानी के वापसी न करने की असली वजह आई सामने

    बॉलीवुड के स्टार सिस्टम पर हमला-

    अभिनव कश्यप ने सलमान खान को बॉलीवुड के स्टार सिस्टम का जनक बताया है। उनके अनुसार, “वो बॉलीवुड में स्टार सिस्टम के पिता हैं। वो एक फिल्मी परिवार से आते हैं, जो पिछले 50 सालों से इस इंडस्ट्री में है। वो इस प्रक्रिया को जारी रखते हैं। वो बदला लेने वाले लोग हैं। वो पूरी प्रक्रिया को कंट्रोल करते हैं। अगर आप उनसे सहमत नहीं हैं, तो वो आपके पीछे पड़ जाते हैं।”

    ये भी पढ़ें- असली हॉरर स्टोरी! 9 फिल्में जो दिखाती हैं डर का असली चेहरा