Rahul Gandhi
    Photo Drag From X Video

    Rahul Gandhi: सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब के अमृतसर और गुरदासपुर जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले अमृतसर के घोनवाल गांव और फिर गुरदासपुर के गुर्चक गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों को समझने की कोशिश की।

    लेकिन जब राहुल गांधी रावि नदी पार स्थित बॉर्डर गांव तोर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी पंजाब पुलिस ने उन्हें रोक दिया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है, कि पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर राहुल गांधी को पीड़ित परिवारों तक पहुंचने से रोक दिया।

    पुलिस से राहुल गांधी की तीखी बहस-

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें राहुल गांधी पुलिस अधिकारियों से सवाल कर रहे हैं। उन्होंने पूछा,
    “आप कह रहे हैं कि आप मुझे भारत की ज़मीन पर सुरक्षित नहीं रख सकते? उधर भी तो भारत ही है, तो आप कैसे कह सकते हैं, कि आप मेरी सुरक्षा नहीं कर सकते?” पुलिस अधिकारी ने जवाब दिया, कि वे हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए तैयार हैं। इस पर राहुल गांधी ने पलटकर कहा, “आप कहना चाहते हैं, कि Leader of Opposition भारत में कहीं भी सुरक्षित नहीं है?” इस बहस के दौरान उनके साथ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और सांसद सुखजिंदर रंधावा भी मौजूद थे।

    कांग्रेस नेताओं का सरकार पर हमला-

    राहुल गांधी को रोके जाने के बाद पंजाब कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, “हमारे अपने लोग उधर रह रहे हैं। राहुल गांधी सिर्फ उनका हाल जानना चाहते थे। तीन दिन से हम वहां मेडिकल कैंप भी चला रहे हैं। लेकिन सरकार ने उन्हें मिलने से रोक दिया।”

    पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग ने भी सवाल उठाया, “अगर राहुल गांधी को पाकिस्तान से खतरा है, तो फिर क्या भारत में ही हम सुरक्षित नहीं हैं? अगर हम भारत में सुरक्षित नहीं हैं, तो और कहां सुरक्षित होंगे?”

    सिर्फ राजनीति, सुरक्षा बहाना-

    सीनियर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा , “ये सुरक्षा का मुद्दा नहीं, बल्कि एक राजनीतिक निर्णय है, ताकि सरकार को जवाबदेही से बचाया जा सके। बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके में राहुल गांधी को जाने नहीं दिया गया, ये शर्मनाक और संवेदनहीन है।”

    बाजवा ने यह भी आरोप लगाया, कि न तो बीजेपी और न ही AAP के नेता अब तक उन बॉर्डर गांवों में गए, जो बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा, “ये हमारे ही लोग हैं, हमारे अपने भारतीय। सिर्फ इसलिए, कि वे बॉर्डर पर रहते हैं, क्या उन्हें मदद का हकदार नहीं समझा जाना चाहिए?”

    ये भी पढ़ें- शादी के दिन बदल गया दूल्हा, फोटो में कोई और लेकिन असल में..

    राजनीति गरमाई, लोग अब भी परेशान-

    राहुल गांधी का यह दौरा एक बार फिर पंजाब की राजनीति को गरमा गया है। कांग्रेस ने साफ कहा. कि उनकी मंशा सिर्फ बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद करने और उनकी समस्याएं जानने की थी। लेकिन AAP सरकार और पुलिस के फैसले ने इसे राजनीतिक विवाद में बदल दिया।

    दूसरी ओर, बाढ़ प्रभावित गांवों के लोग अब भी बुनियादी सुविधाओं, दवाइयों और राहत सामग्री की कमी से जूझ रहे हैं। जिनके घर बह गए या खेती तबाह हो गई, वे आज भी उम्मीद लगाए बैठे हैं, कि नेता सिर्फ राजनीति न करें, बल्कि उनकी जिंदगी को पटरी पर लाने में मदद करें।

    ये भी पढ़ें- Facebook पर हुआ प्यार बना मौत की सज़ा, प्रेमी ने ही ले ली प्रेमिका की जान