Viral Video: गुरुग्राम की ट्रैफिक जाम की प्रॉब्लम इतनी गंभीर हो गई है, कि लोग अब अपनी गाड़ियों को कंधे पर उठाकर ले जाने को मजबूर हो रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं। इस वीडियो में दो आदमी अपने स्कूटर को कंधे पर उठाकर ट्रैफिक जाम से भरी रोड पर आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं।
यह वीडियो X प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद से ही लोगों के बीच गर्मागर्म डिस्कशन का टॉपिक बना हुआ है। वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर का क्लेम है कि यह इंसिडेंट गुरुग्राम में हुई है, जहां ट्रैफिक की सिचुएशन दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।
वायरल वीडियो की डिटेल्स और लोगों की रिएक्शन्स-
इस अजीबोगरीब वीडियो में दिखाया गया है, कि कैसे दो लोग बेहद केयरफुली अपने स्कूटर को दोनों कंधों पर बैलेंस करके उस रोड पर आगे बढ़ रहे हैं, जहां कारों और टू-व्हीलर्स की लंबी लाइन ट्रैफिक जाम में फंसी हुई है। यह सीन देखकर लगता है, जैसे ये लोग ट्रैफिक से परेशान होकर यह एक्सट्रीम स्टेप उठाने को मजबूर हो गए हों।
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर तरह-तरह की रिएक्शन्स दी हैं। कुछ लोगों ने इसे ह्यूमर के साथ लेते हुए, क्रिएटिव कमेंट्स किए हैं, जबकि कुछ ने इसे गुरुग्राम की इंफ्रास्ट्रक्चर की खराब कंडिशन का सिंबल बताया है।
In Gurgaon, a man carried his scooter on his shoulder to avoid traffic 😭 pic.twitter.com/HQdXpQ6leC
— Aaraynsh (@aaraynsh) September 3, 2025
सोशल मीडिया पर मिली ये फनी और सार्कास्टिक कमेंट्स-
वीडियो वायरल होने के बाद X के यूजर्स ने अपनी क्रिएटिविटी का भरपूर यूज करते हुए मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “The New Bahubali in town,” जो फेमस मूवी बाहुबली के पावरफुल सीन्स को याद दिलाता है। वहीं दूसरे यूजर ने जिम वर्कआउट का रेफरेंस देते हुए कहा, “Deadlift final boss,” जो इन लोगों की स्ट्रेंथ को वर्कआउट से कनेक्ट करके देख रहा था।
एक और यूजर ने सार्कास्टिक टोन में कहा, “चार, छह या आठ व्हीलर वालों को भी ज्यादा एनर्जी और पावर दे दो, ताकि वो भी घर पहुंच सकें!” यह कमेंट इस बात को हाइलाइट करता है कि अगर यही हाल रहा तो आने वाले टाइम में फोर-व्हीलर ऑनर्स को भी अपनी कारें उठाकर चलना पड़ेगा। चौथे यूजर ने फ्यूचर की प्रिडिक्शन करते हुए लिखा, “वो टाइम दूर नहीं जब ऑफिस कम्यूटर्स को भी ऐसा ही करना पड़ेगा।”
दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक जाम की सीरियस प्रॉब्लम-
हाल ही में बारिश की वजह से दिल्ली और एनसीआर के कई एरियाज में सीवियर ट्रैफिक कंजेशन देखने को मिला है। खासकर गुरुग्राम में सिचुएशन इतनी खराब हो गई थी कि कम्यूटर्स को 6 से 8 घंटे तक रोड्स पर फंसना पड़ा। यह इंसिडेंट ऑनलाइन काफी कंसर्न का टॉपिक बना, जिससे लोगों ने सिटी की इंफ्रास्ट्रक्चर को ब्लेम किया।
बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी फ्रस्ट्रेशन एक्सप्रेस करते हुए गुरुग्राम की “नाइटमेरिश” ट्रैफिक के बारे में बात की। एक और वायरल वीडियो में मेन हाइवेज पर कारों की नेवर-एंडिंग क्यू दिखाई गई, जो ट्रैफिक की टेरिबल कंडिशन को बयान करती थी।
रियल लाइफ एक्सपीरियंसेज और ह्यूमैनिटी के किस्से-
इस ग्रिम सिचुएशन के बीच कुछ रियल लाइफ एक्सपीरियंसेज भी सामने आए हैं जो लोगों की प्रॉब्लम्स को दर्शाते हैं। एक लेडी ने X पर शेयर किया कि उसके ड्राइवर ने उसे रोड के बीच में ड्रॉप कर दिया क्योंकि उसे डर था कि ट्रैफिक जाम में कार का इंजन बंद हो जाएगा।
लेकिन इन सब सैड इंसिडेंट्स के बीच ह्यूमैनिटी का एक ब्यूटिफुल एग्जैंपल भी मिला। एक वुमन ने पोस्ट किया कि कैसे एक रैपिडो ड्राइवर ने हेवी ट्रैफिक के बावजूद भी उसे सेफली घर तक पहुंचाया। यह स्टोरी लोगों के हार्ट्स को टच कर गई और उन्होंने इस ड्राइवर की ब्रेवरी की तारीफ की।
ये भी पढ़ें- Viral Video: पाकिस्तान में गणेश चतुर्थी का भव्य आयोजन, देखें वीडियो हो रहा वायरल
इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की जरूरत-
यह पूरी इंसिडेंट गुरुग्राम और पूरे एनसीआर रीजन की ट्रांसपोर्टेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की अर्जेंट नीड को हाइलाइट करती है। जब लोग अपनी व्हीकल्स को कंधे पर उठाकर चलने को फोर्स हो जाएं, तो यह अंडरस्टैंड करना जरूरी है कि सिटी प्लानिंग में कहीं न कहीं सीरियस गैप्स हैं।
ऑथॉरिटीज को इस प्रॉब्लम को सीरियसली लेते हुए ट्रैफिक मैनेजमेंट और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को इम्प्रूव करने की डायरेक्शन में कंक्रीट स्टेप्स उठाने होंगे। वरना आने वाले टाइम में ऐसी इंसिडेंट्स और भी कॉमन हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें- Viral Video: बीएमटीसी कंडक्टर ने बस में म्यूज़िसियन को मारा थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल