Bigg Boss 19: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर से भारतीय टेलीविजन की दुनिया में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। आज 24 अगस्त को बिग बॉस 19 का प्रीमियर हो रहा है, लेकिन इस बार कुछ चीजें बदली हुई हैं। पहली बार यह शो ओटीटी फर्स्ट अप्रोच के साथ आ रहा है और जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा, जबकि कलर्स टीवी पर डिलेड टेलीकास्ट दिखाया जाएगा।
यह बदलाव रियलिटी शो के लिए एक नया चैप्टर है, जो लगभग दो दशकों से प्राइमटाइम का फेवरेट बना हुआ है। लेकिन इस सीजन में सबसे बड़ी बात यह है, कि सलमान खान की फीस में काफी कमी आई है, जिसकी चर्चा पूरे इंडस्ट्री में हो रही है।
सलमान खान की मोटी तनख्वाह में आई कमी-
पिछले सालों में बिग बॉस एंडेमोल के लिए सबसे प्रॉफिटेबल रियलिटी फॉर्मेट्स में से एक बन गया है और सलमान खान को टेलीविजन का सबसे बैंकेबल फेस बना दिया है। इस शो के साथ उनका जुड़ाव उन्हें हैरान करने वाली पेचेक्स दिलाता रहा है, जो अक्सर प्रति सीजन 200 करोड़ रुपए से ज्यादा होती थी। लेकिन इस बार की बज्ज से पता चलता है, कि एक्टर इस साल कम फीस लेने पर राजी हो गए हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान नए सीजन को होस्ट करने के लिए हर वीकएंड के लिए 10 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। सलमान के 15 हफ्तों तक शो में रहने के साथ, इस बार उन्हें लगभग 150 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। यह आंकड़ा बिग बॉस 18 के लिए मिले 250 करोड़ रुपए से काफी कम है और बिग बॉस 17 के लिए मिले 200 करोड़ रुपए से भी कम है। यह कम सैलरी सलमान के छोटी होस्टिंग स्टिंट से जुड़ी हुई लगती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 15 हफ्तों के बाद शो को छोड़ देंगे और गेस्ट होस्ट्स से सीजन को आगे बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है।
सलमान के बाद कौन संभालेगा शो की जिम्मेदारी-
सलमान के एक्जिट के बाद परिचित चेहरे स्टेज पर वापस आ सकते हैं। फराह खान और करण जौहर जैसे नाम पहले से ही चर्चा में हैं, जिन दोनों ने पहले के एडिशन्स के दौरान उनकी जगह भरी थी। अगर सलमान पूरे सीजन के लिए कंटिन्यू करते, तो इंसाइडर्स का दावा है, कि उनकी फीस उनकी पहले की रिकॉर्ड कमाई के बराबर होती।
बिग बॉस 19 में क्या है नया-
इस साल का बिग बॉस पॉलिटिकल ट्विस्ट के साथ आ रहा है। प्रोमोज से पता चलता है, कि पब्लिक ओपिनियन कंटेस्टेंट्स के फेट को डिसाइड करने में मेजर रोल प्ले करेगी। सलमान ने हाल ही में लॉन्च एपिसोड की शूटिंग की है, जिससे फैन्स को रीडिजाइन किए गए बिग बॉस हाउस की पहली गलिम्प्स मिली है।
ये भी पढ़ें- Sunita Ahuja ने Govinda पर लगाया धोखाधड़ी और क्रूरता का आरोप? तलाक की..
ओटीटी फर्स्ट अप्रोच का इंपैक्ट-
इस साल का सबसे बड़ा चेंज है, शो का ओटीटी फर्स्ट अप्रोच। जियो हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग का मतलब है. कि व्यूअर्स को 24/7 एक्सेस मिलेगा, जो पहले सिर्फ लाइव फीड्स के जरिए ही पॉसिबल था। कलर्स टीवी पर डिलेड टेलीकास्ट दिखाया जाएगा, जो ट्रेडिशनल टीवी व्यूअर्स के लिए है। यह स्ट्रैटेजी दिखाती है, कि इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को कितनी प्राइऑरिटी दे रही है। यंग ऑडिएंस के लिए यह बेहतरीन न्यूज है, जो फ्लेक्सिबल व्यूइंग चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- वायरल वीडियो में दिखा Deepika और Ranveer की बेटी दुआ का चेहरा, फैंस का फूटा गुस्सा