Viral Video: मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में एक ऐसी घटना घटी है, जिसने पूरे शहर को हिला दिया है। सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस रमेश गर्ग के घर में नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े डकैती की है। यह घटना रक्षाबंधन के पावन पर्व के दिन घटी, जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था।
चौंकाने वाली बात यह है, कि डकैतों ने करीब 20 मिनट तक बिना किसी डर के घर में लूटपाट की और कई लाख रुपए के नकद और आभूषण लेकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, यह कोई सामान्य चोरी नहीं, बल्कि एक संगठित अपराध था, जिसमें अपराधियों ने बेहद दक्षता से अपना काम किया।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी कहानी-
घटना की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि पूरी डकैती सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। वीडियो फुटेज देखकर साफ पता चलता है, कि ये कोई नौसिखिया चोर नहीं बल्कि प्रशिक्षित अपराधी थे। तीनों बदमाश मास्क और दस्ताने पहने हुए थे और उनके पास लोहे की रॉड भी थी।
3 criminals rohbed a retired Justice Ramesh Garg’s residence in Indore in just 4 minutes and 10 seconds and got away with Rs 5 lakh and gold-silver jewellery.
They would have killed Justice Garg's son (in the video) if he had woken up. Fortunately, he kept sleeping despite the… pic.twitter.com/MTg8cJgaPQ
— Incognito (@Incognito_qfs) August 13, 2025
सीसीटीवी की फुटेज में दिख रहा है, कि एक डकैत सीधे जज साहब के बैडरुम में गया और उनके बिस्तर के पास लोहे की रॉड लेकर खड़ा हो गया, अगर वे जाग जाते तो मारने के लिए तैयार था। दूसरा अपराधी कमरे में सामान ढूंढने लगा, जबकि तीसरा बाहर पहरा दे रहा था। इतनी योजना और तालमेल देखकर लगता है, कि ये लोग काफी अनुभवी हैं।
अलार्म बजने के बावजूद भी नहीं घबराए अपराधी-
सबसे हैरान करने वाली बात यह है, कि चोरी के दौरान घर का अलार्म बजने लगा था, लेकिन तीनों अपराधी बिल्कुल शांत रहे। न तो वे भागे और न ही घबराए। इससे साफ पता चलता है, कि ये लोग काफी अनुभवी हैं और पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। जस्टिस गर्ग और उनका पूरा परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था और तब तक नहीं जागा जब तक कि डकैत सारा सामान लेकर घर से बाहर नहीं निकल गए। सुबह उठने पर जब परिवार को इस घटना का पता चला, तो वे बेहद घबरा गए।
शहर में कई जगह हुई समान घटनाएं-
रक्षाबंधन के दिन केवल जज साहब के घर ही नहीं ,बल्कि इंदौर के कई अन्य इलाकों में भी इसी तरह की डकैती की घटनाएं हुई हैं। पुलिस के पास अलग-अलग जगहों के सीसीटीवी फुटेज हैं, जिनमें दिखाई दे रहा है, कि सभी जगह नकाबपोश और दस्ताने पहने अपराधी संगठित तरीके से काम कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- Viral Video: कुत्ते ने बच्चों को बचाने के लिए लगाई बालकनी से छलांग, देखें वीडियो हो रहा वायरल
पुलिस ने बनाई विशेष टीमें-
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उमाकांत चौधरी ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए कई विशेष टीमें बनाई हैं। उन्होंने बताया, कि इस मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं। चौधरी ने कहा, “अपराधों की गंभीरता को देखते हुए हमने कई टीमें बनाई हैं। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह गिरोह पहले भी ऐसी घटनाओं में शामिल रहा है।” उन्होंने आगे बताया कि पुलिस फिलहाल संदिग्धों की पहचान कर उनसे पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: दिल्ली के रेस्टोरेंट में भारतीय कपड़े पहनने पर नहीं मिली कपल को एंट्री, वीडियो हो रहा वायरल