Viral Video
    Photo Source - Google

    Viral Video: आज के ज़माने में भले ही प्राइवेट नौकरी में अच्छे-खासे पैकेज मिल जाते हैं, लेकिन फिर भी हमारे देश के युवाओं की पहली पसंद सरकारी नौकरी ही होती है। नौकरी की गारंटी, पेंशन और समाज में मान-सम्मान पाने के लिए हजारों बच्चे दिन-रात मेहनत करते हैं। लेकिन कुछ लोग हैं, जो शॉर्टकट अपनाने की कोशिश करते हैं और कभी-कभी तो ऐसे तरीके अपनाते हैं जिनकी कल्पना तक नहीं की जा सकती।

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। यहां PWD सब इंजीनियर की भर्ती परीक्षा के दौरान एक लड़की ने हाई-टेक नकल करने की कोशिश की, लेकिन वो पकड़ी गई। जिसके बाद उसके साथ जो कुछ हुआ, शायद उसने कभी सोचा भी नहीं होगा।

    कैसे हुई हाई-टेक नकल की शुरुआत-

    बिलासपुर के सरकंडा में रामदुलारी स्कूल के अंदर सब इंजीनियर पद की परीक्षा चल रही थी। यहां एक अनोखा तरीका अपनाया गया था नकल का। एक लड़की परीक्षा दे रही थी, जबकि उसकी बहन परीक्षा केंद्र के बाहर ऑटो में बैठकर उसे टैब के जरिए जवाब बता रही थी। यह पूरा जाल काफी पेशेवर था। परीक्षा हॉल में बैठी लड़की ने अपने अंडरवियर में एक छोटा कैमरा और माइक टेप से चिपका रखा था।

    इसके जरिए वो अपनी बहन से फोन पर बात कर रही थी और बहुत धीरे-धीरे सवालों के जवाब पूछ रही थी। बाहर बैठी उसकी बहन टैब में इंटरनेट की मदद से जवाब ढूंढकर उसे बता रही थी। यह सब कुछ इतनी चुपचाप हो रहा था, कि शुरुआत में किसी को शक भी नहीं हुआ।

    कैसे खुली पोल और पकड़ी गई नकल-

    लेकिन जैसा कि कहते हैं, “झूठ के पांव नहीं होते।” परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद लोगों को कुछ अजीब लगा। उन्होंने देखा, कि एक लड़की ऑटो में बैठकर बार-बार टैब देख रही है और धीरे-धीरे कुछ कह रही है। जब लोगों को शक हुआ. तो उन्होंने यह पूरा मामला NSUI के कार्यकर्ताओं को बताया। इसके बाद तुरंत पुलिस को बुलाया गया और दोनों लड़कियों की जांच करवाई गई। जांच के दौरान पुलिस के हाथ लगी सच्चाई। परीक्षा दे रही लड़की के अंडरवियर से कैमरा, माइक और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद हुए। बाहर बैठी उसकी बहन के पास भी टैब, माइक्रो डिवाइस और बाकी गैजेट्स मिले।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: बुज़ुर्ग बिना वकील पहुंचा कोर्टरुम, फिर जज ने जो किया वह जीत लेगा आपका भी दिल

    पुलिस की कार्रवाई और Viral Video-

    इस पूरे मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत दोनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें जेल में डाल दिया गया और इस केस में आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया, यह वीडियो हजारों लोग देख चुके हैं। लोग इस घटना पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: क्या आपने देखे हैं चप्पल पर तैरते लोग? देखें ये वीडियो जो कर देगा आपको भी हैरान