Hyundai IONIQ 6 N
    Photo Source - Google

    Hyundai IONIQ 6 N: दुनिया में इलेक्ट्रिक कारों की होड़ में अब हुंडई कंपनी ने एक नया तीर छोड़ा है। इंग्लैंड के वेस्ट ससेक्स में हुए गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में कंपनी ने अपनी नई कार IONIQ 6 N को दुनिया के सामने पेश किया है। यह कार इतनी तेज़ है कि इसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। हुंडई की यह दूसरी हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार है, जो IONIQ 5 N के बाद आई है।

    Hyundai IONIQ 6 N 3.2 सेकंड में 100km/h की स्पीड-

    जब इसमें N Grin Boost एक्टिवेट किया जाता है, तो ये कार पूरे 650PS (478kW) की पावर और 770Nm का टॉर्क निकालती है। Hyundai IONIQ 6 N सिर्फ दिखने में ही नहीं, बल्‍कि परफॉर्मेंस में भी किसी रेसिंग बीस्ट से कम नहीं है। इसका मतलब यह हुआ कि यह कार मात्र 3.2 सेकंड में 0 से 100km/h की स्पीड पकड़ सकती है! और अगर आप जानना चाहते हैं कि इसकी टॉप स्पीड कितनी है? तो जवाब है, 257km/h!

    Hyundai IONIQ 6 N ताकतवर बैटरी, ड्यूल मोटर और फास्ट चार्जिंग-

    IONIQ 6 N में 84.0kWh की बैटरी दी गई है, जो दो मोटर्स से जुड़ी है, एक 166kW फ्रंट मोटर और एक 282kW रियर मोटर। नॉर्मल ऑपरेशन में इसकी कंबाइंड आउटपुट 448kW है। इसके अलावा, फास्ट चार्जिंग के शौकीनों के लिए भी यह कार परफेक्ट है। एक 350kW चार्जर से यह कार सिर्फ 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है।

    रेसिंग DNA के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी-

    Hyundai की ‘N’ डिविजन ने इस कार को मोटरस्पोर्ट की भावना से लैस किया है। इसमें मौजूद N e-Shift फीचर आपको गियरशिफ्टिंग का रियल फील देगा, जिससे ड्राइविंग और भी एंगेजिंग हो जाती है। इसमें वर्चुअल रेसिंग साउंड इफेक्ट्स साथ ही N Active Sound+ सिस्टम के ज़रिए मिलते हैं। N Drift Optimizer एक और शानदार फीचर है, जो कार को एकदम कंट्रोल्ड स्लाइड में ले जाता है और आपकी ड्राइव को ट्रैक-रेडी बना देता है।

    डिजाइन में स्टाइल + परफॉर्मेंस का कॉम्बो-

    जितनी फ्यूचरिस्टिक IONIQ 6 N दिखने में है, एयरोडायनामिक भी उतनी ही है। इसमें चौड़े फेंडर्स, बेहतर डाउनफोर्स के लिए डिटेल्ड बॉडीवर्क और swan neck rear wing दिया गया है। इसका ड्रैग कोएफिशिएंट सिर्फ 0.27 है, जो इसे तेज़ और स्टेबल दोनों बनाता है। साइज की बात करें तो यह कार 4,935mm लंबी, 1,940mm चौड़ी और 1,495mm ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2,965mm है।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली में फ्यूल बैन वापस! जब्त हुई या सस्ते में बेची गाड़ी पाना चाहते हैं वापस? जानिए पूरा प्रोसेस

    ट्रैक से सड़क तक-

    Hyundai की N डिविजन दरअसल उसकी मोटरस्पोर्ट हेरिटेज से निकली है, और अब उनका मकसद है ट्रैक टेक्नोलॉजी को स्ट्रीट पर लाना। IONIQ 5 N की सक्सेस के बाद IONIQ 6 N को इस सीरीज़ का नेक्स्ट चैप्टर माना जा रहा है। इस कार को 6 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया जाएगा, जिनमें एक खास नया शेड – Performance Blue Pearl भी शामिल है। कंपनी इस कार के लिए N परफॉर्मेंस पार्ट्स भी ऑफर करेगी, ताकि कस्टमर अपनी कार को कस्टमाइज़ कर सकें।

    Goodwood Festival में Hyundai का जलवा-

    गुडवुड फेस्टिवल में हुंडई ने अपने N लाइनअप से कई कारें दिखाईं। हिल क्लाइंब इवेंट में IONIQ 6 N, IONIQ 5 N और मोटरस्पोर्ट से आई अन्य कारें शामिल थीं। कंपनी के बूथ पर आने वाले लोगों को पूरी N रेंज देखने का मौका मिला।

    ये भी पढ़ें- महिंद्रा XEV 9e Pack Two लॉन्च! दमदार रेंज, फास्ट चार्जिंग और जबरदस्त फीचर्स के साथ

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।