Dhurandhar Teaser
    Photo Source - Google

    Dhurandhar Teaser: आज 6 जुलाई को बॉलीवुड के एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह का जन्मदिन है और इस खास मौके पर उनकी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ का टीज़र रिलीज हुआ है। यह टीज़र इंटरनेट पर तूफान की तरह छा गया है और लोग इसे देखकर बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। फिल्म का यह छोटा सा झलक देखकर ही समझ आ जाता है, कि यह कोई आम फिल्म नहीं होने वाली।

    टीज़र की शुरुआत रणवीर सिंह के बैक शॉट से होती है जहां वे चलते हुए नजर आते हैं और उनकी हर चाल से एक अलग ही इंपैक्ट झलकता है। इसके साथ ही आर माधवन का वॉयस ओवर सुनाई देता है जो फिल्म में उनकी उपस्थिति को दर्शाता है। यह कॉम्बिनेशन देखकर ही लगता है कि फिल्म में कुछ खास होने वाला है।

    Dhurandhar Teaser रणवीर का नया रुख अवतार-

    रणवीर का लुक देखकर लोगों को तुरंत रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की याद आ जाती है। वही रुख और खुरदुरा अंदाज, लेकिन रणवीर ने इसे अपने अंदाज में ढालकर एक अलग ही पहचान दी है। उनका यह अवतार दिखाता है, कि वे हर रोल में खुद को पूरी तरह से ढाल लेते हैं। फिल्म में उनका किरदार एक जासूस का बताया जा रहा है जो उनके लिए एक बिल्कुल नया एक्सपेरिमेंट है।

    टीज़र में दिखाई गई एक्शन सीक्वेंसेज बेहद इंटेंस हैं लेकिन इसमें कॉमेडी का टच भी है। यह मिक्स रणवीर के लिए परफेक्ट है क्योंकि वे एक्शन और कॉमेडी दोनों में बेहतरीन हैं। उनका रुख अवतार और सभी एक्टर्स के लुक्स ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

    Dhurandhar Teaser पंजाबी म्यूजिक का तड़का-

    टीज़र में जो चीज सबसे ज्यादा कैची है, वो है इसका पंजाबी म्यूजिक। यह बैकग्राउंड म्यूजिक पूरे प्रोमो को एक अलग ही वाइब देता है। पंजाबी बीट्स के साथ एक्शन सीक्वेंसेज का कॉम्बिनेशन देखकर लगता है कि फिल्म में म्यूजिक का काफी अच्छा इस्तेमाल होगा। यह टीज़र की अपील को और भी बढ़ा देता है।

    स्टार कास्ट का दमदार कॉम्बिनेशन-

    फिल्म में सिर्फ रणवीर ही नहीं बल्कि आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना जैसे दिग्गज एक्टर्स भी हैं। सभी के लुक्स टीज़र में दिखाए गए हैं और हर एक्टर का अपना अलग इंपैक्ट है। माधवन का शांत लेकिन इंटेंस लुक, संजय दत्त का दमदार अंदाज, अर्जुन रामपाल की स्टाइलिश अपीयरेंस और अक्षय खन्ना का मेच्योर लुक सभी ने लोगों का दिल जीत लिया है। यह कास्ट का कॉम्बिनेशन बहुत ही यूनीक है और सभी एक्टर्स के अलग अलग फैन बेस हैं। इससे फिल्म की रीच और भी ज्यादा बढ़ेगी और हर तरह के दर्शकों को यह पसंद आएगी।

    सनी देओल का कनेक्शन-

    टीज़र में सबसे दिलचस्प बात यह है कि रणवीर के पास एक संवाद है जो सीधे सनी देओल की फिल्मों से जुड़ा हुआ है। वे कहते हैं, ‘मैं घायल हूं इसलिए घातक हूं’। यह संवाद सुनकर तुरंत सनी देओल के ‘ढाई किलो का हाथ’ वाले दमदार अंदाज की याद आ जाती है। रणवीर ने इस संवाद को अपने अंदाज में कहा है और वे सनी देओल की पावरफुल एनर्जी को अपनी फिल्म में सोख लेते हैं। यह नॉस्टेल्जिया का टच फिल्म को एक अलग ही डाइमेंशन देता है। पुराने दर्शकों को यह बेहद पसंद आएगा और नए दर्शकों के लिए भी यह एक नया एक्सपीरियंस होगा।

    सेलिब्रिटीज के रिएक्शन-

    टीज़र रिलीज होने के बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के रिएक्शन भी आने लगे हैं। अर्जुन कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, “बीस्ट मोड ऑन पंजाबी एमसी + आदित्य धर + बाबा = खतरनाक कॉम्बो ! 5 दिसंबर का इंतजार नहीं हो रहा एक यूजर ने कहा, “कास्ट बिल्कुल फायर लग रहा है, ” विक्रांत मैसी ने कमेंट किया, “घातक।

    ये भी पढ़ें- इस बार राजकुमार राव ने कर दी हद पार… ट्रेलर में जो दिखा, वो किसी ने नहीं सोचा था!

    दर्शकों का जोशीला रिस्पॉन्स-

    टीज़र को लेकर दर्शकों का रिस्पॉन्स बेहद पॉजिटिव है। सोशल मीडिया पर लोग इसे शेयर कर रहे हैं और अपने एक्साइटमेंट का इजहार कर रहे हैं। रणवीर के फैन्स तो खुशी से पागल हो गए हैं और वे 5 दिसंबर की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की टीम ने रणवीर के जन्मदिन पर यह टीज़र रिलीज करके बहुत अच्छा काम किया है। यह न केवल उनके फैन्स के लिए एक खुशी की बात है बल्कि पूरे बॉलीवुड के लिए भी एक बड़ी खुशखबरी है। ‘धुरंधर’ देखकर लगता है कि यह साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होने वाली है।

    ये भी पढ़ें- India में फिर क्यों बैन हुए पाकिस्तानी स्टार्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स? जानिए पूरा मामला