Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा राघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को हिला दिया है। इस संवेदनशील मामले में मंगलवार रात इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट पर एक हैरान करने वाली घटना हुई। जब मेघालय पुलिस की टीम चारों आरोपियों को लेकर एयरपोर्ट से गुजर रही थी, तो एक यात्री ने अचानक आरोपियों में से एक को थप्पड़ मार दिया। इस घटना का वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे इस मामले पर लोगों की भावनाओं का पता चलता है।
Raja Raghuvanshi Murder Case गुस्से से भरा यात्री, अचानक हुआ हमला-
एयरपोर्ट के गवाहों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब मेघालय पुलिस की 12 सदस्यीय टीम चारों आरोपियों राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को लेकर एयरपोर्ट में प्रवेश कर रही थी। एक यात्री अपने सामान के साथ इंतजार कर रहा था, जब उसने इन्हें आते देखा तो उसका गुस्सा फूट पड़ा। उसने तुरंत आरोपियों में से एक को जोरदार थप्पड़ मारा। चूंकि सभी आरोपी मास्क पहने हुए थे, इसलिए यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि किसे थप्पड़ मारा गया था।
Indore, Madhya Pradesh: At the Indore Airport, a passenger slapped one of the four accused in the Raja Raghuvanshi murder case, who were being escorted by Shillong Police and Indore Crime Branch for a flight to Shillong on transit remand pic.twitter.com/evB5ppJ2I8
— IANS (@ians_india) June 10, 2025
इस घटना से यह साफ दिखता है कि इस हत्याकांड ने आम लोगों को कितना परेशान किया है। राजा राघुवंशी की हत्या की खबर सुनकर लोगों में गुस्सा और दुख दोनों है। यह यात्री का spontaneous रिएक्शन था जो दिखाता है कि समाज इस तरह के अपराधों को लेकर कितना संवेदनशील है।
Raja Raghuvanshi Murder Case पुलिस की कार्रवाई और सबूतों की तलाश-
इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश डंडोटिया ने बताया कि मेघालय पुलिस की टीम ने स्थानीय कोर्ट से ट्रांजिट कस्टडी लेने के बाद चारों आरोपियों को शिलांग ले जाया है। इस पूरे operation में local authorities का पूरा सहयोग मिला है।
मेघालय पुलिस टीम ने इंदौर में आरोपी विशाल चौहान के घर की तलाशी भी ली। इंदौर के सहायक पुलिस आयुक्त पूनमचंद्र यादव ने बताया कि चौहान की दी गई जानकारी के आधार पर उसके घर से पैंट और शर्ट जब्त की गई है। ये वही कपड़े हैं जो उसने राघुवंशी की हत्या के समय पहने थे। यह एक महत्वपूर्ण सबूत हो सकता है जो इस case को solve करने में मदद करेगा।
फॉरेंसिक जांच से मिलेंगे अहम सुराग-
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेघालय पुलिस इन कपड़ों को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन पर खून के धब्बे हैं या नहीं। यह फॉरेंसिक एविडेंस इस मामले में कृुषियल हो सकती है और कोर्ट में स्ट्रांग प्रूफ का काम कर सकती है।
मुख्य आरोपी सोनम की इंदौर यात्रा-
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 23 मई को राजा राघुवंशी की हत्या के बाद मुख्य आरोपी सोनम इंदौर आई थी। एक अधिकारी ने बताया कि सोनम 25 से 27 मई के बीच इंदौर के देवास नाका इलाके में एक किराए के फ्लैट में रुकी थी। हालांकि इस बारे में डीटेल्ड इनफॉरमेशन मेघालय पुलिस ही दे सकती है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: कुछ सेकंड की रील के लिए ज़िंदगी दांव पर! चलती ट्रेन से फिसला महिला का हाथ
हनीमून पर गए युवक की दर्दनाक कहानी-
यह पूरा मामला बेहद दुखदायी है। 29 वर्षीय राजा राघुवंशी एक ट्रांसपोर्ट बिजनेसमैन था जो हनीमून मनाने के लिए अपनी 25 वर्षीय पत्नी सोनम के साथ मेघालय गया था। उसे क्या पता था कि जिस पत्नी पर उसका भरोसा था, वही उसकी जान की दुश्मन बन जाएगी। मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने बॉयफ्रेंड राज कुशवाह की मदद से तीन हायर्ड कीलर को बुलाया था।
यह केस मॉडर्न रिलेशनशिप की डार्क साइड को दिखाता है और यह सवाल उठाता है कि आज के समय में ट्रस्ट और betrayal के बीच की लाइन कितनी पतली हो गई है। एक खुशी का सफर कैसे मृत्यु में बदल गया, यह सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें- पति ने पत्नी को छत से लटकाया, हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल, देखें