Viral Video
    Photo Source - Google

    Viral Video: नेपाल में हुए एक कॉन्सर्ट के दौरान पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम ने भारतीय तिरंगा लहराकर सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल उठा दिया है, कि क्या कला और संगीत सच में सीमाओं से परे हो सकते हैं, या फिर राजनीतिक और सामाजिक दबाव हमेशा हावी रहेंगे।

    नेपाल के स्टेज पर हुआ ऐतिहासिक पल-

    इस सप्ताहांत नेपाल में अपने परफॉर्मेंस के दौरान तल्हा अंजुम अपना फेमस डिस ट्रैक ‘कौन तल्हा’ परफॉर्म कर रहे थे। यह गाना उन्होंने इंडियन रैपर नेज़ी के खिलाफ बनाया था। परफॉर्मेंस के दौरान अचानक भीड़ में से किसी ने स्टेज की तरफ भारतीय तिरंगा फेंक दिया। द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, तल्हा ने बिना किसी हिचकिचाहट के तिरंगा उठाया, उसे लहराया और फिर अपने चारों ओर लपेट लिया।

    यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देखते ही देखते लाखों लोगों ने इसे देखा और शेयर किया। कुछ ने इसे एकता का प्रतीक बताया, तो कुछ ने इसे विवादास्पद करार दिया।

    सोशल मीडिया पर मचा बवाल-

    वीडियो वायरल होते ही तल्हा अंजुम को सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ा, खासकर पाकिस्तान से। कई पाकिस्तानी यूजर्स ने उनके इस एक्शन को राष्ट्रीय गौरव के खिलाफ बताया। एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, “तल्हा अंजुम का नेपाल कॉन्सर्ट में इंडियन फ्लैग लहराना, जबकि भारत उनकी स्पोटिफाई और संभवतः YouTube को ब्लॉक करता है, हमारे राष्ट्रीय पतन की एक दुखद याद दिलाता है। न गर्व है, न सम्मान… बस कलाकार उन लोगों से तालियां पाने के लिए बेताब हैं, जो उन्हें बाहर का रास्ता दिखाते हैं।”

    वहीं दूसरी ओर, भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने इस जेस्चर की जमकर तारीफ की। कमेंट सेक्शन में प्यार और सराहना के मैसेज भरे पड़े थे। एक भारतीय यूजर ने लिखा, “भारत की अच्छाई हमेशा सीमाओं के पार अच्छे लोगों तक फैलेगी।” कई लोगों ने इसे कला की जीत और नफरत पर प्यार की विजय बताया।

    तल्हा का बेबाक जवाब-

    आलोचनाओं के बाद तल्हा अंजुम चुप नहीं बैठे और उन्होंने अपना पक्ष बेबाकी से रखा। उन्होंने कहा, “मेरे दिल में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। मेरी कला की कोई सीमाएं नहीं हैं। अगर मेरा इंडियन फ्लैग उठाना विवाद पैदा करता है, तो होने दो। मैं इसे फिर से करूंगा। मुझे मीडिया, युद्ध को भड़काने वाली सरकारों और उनके प्रोपेगेंडा की कभी परवाह नहीं रहेगी। उर्दू रैप बॉर्डरलेस है और हमेशा रहेगा।”

    ये भी पढ़ें- Viral Video: 10 रुपये की बोतल पर दुकानदार ने वसूले 20 रुपये, लड़की ने बुलाई पुलिस, देखें वीडियो

    तल्हा के इस बयान ने स्पष्ट कर दिया, कि वह अपनी कला को राजनीति से ऊपर रखते हैं। उनका मानना है, कि संगीत और कला में किसी भी तरह की सीमाओं की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

    उर्दू रैप की बढ़ती पॉपुलैरिटी

    तल्हा अंजुम पाकिस्तान के सबसे पॉपुलर रैपर्स में से एक हैं और उर्दू रैप को ग्लोबल स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उनके गाने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में सुने जाते हैं। हालांकि कई बार डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर पाबंदियों के कारण पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय ऑडियंस तक पहुंचने में दिक्कत होती है, फिर भी युवा पीढ़ी तरीके खोज ही लेती है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: श्रीलंका में न्यूजीलैंड की लड़की के साथ शर्मनाक हरकत, अभद्र व्यवहार का वीडियो वायरल