Viral Video
    Photo Source - Google

    Viral Video: महाराष्ट्र के नागपुर से सामने आया एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों को झकझोर रहा है। दिनदहाड़े सड़क पर हुए, इस टकराव में एक Blinkit डिलीवरी एजेंट को मामूली रोड इंसिडेंट के बाद बेरहमी से पीटा गया। यह घटना सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि हमारे समाज में बढ़ते गुस्से के साथ हो रहे व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

    कैमरे में कैद हुई हिंसा-

    वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, कि एक कार सवार व्यक्ति डिलीवरी एजेंट को जबरन उसकी गाड़ी से खींचकर दूर ले जाता है। इसके बाद वह उसे जमीन पर गिराकर थप्पड़ों और घूंसे से मारता है। कुछ ही पलों में कार में मौजूद दूसरा व्यक्ति भी आता है और हाथ में डंडा लेकर डिलीवरी एजेंट पर हमला कर देता है। पूरी घटना के दौरान डिलीवरी एजेंट खुद को बचाने में पूरी तरह असहाय नजर आता है।

    राहगीरों ने बचाई जान-

    इस हमले को देख आसपास मौजूद कुछ लोग आखिरकार बीच-बचाव के लिए आगे आते हैं। काफी मशक्कत के बाद दोनों हमलावरों को रोका जाता है और डिलीवरी एजेंट को उनसे अलग किया जाता है। बताया जा रहा है, कि यह पूरा विवाद सड़क पर हुई एक मामूली टक्कर के बाद शुरू हुआ था, हालांकि असली वजह अभी पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है।

    सोशल मीडिया पर गुस्सा और चिंता-

    यह वीडियो X (पूर्व में ट्विटर) पर “Road rage kalesh” जैसे कैप्शन के साथ शेयर किया गया, जिसके बाद लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूज़र्स ने इसे समाज की गिरती संवेदनशीलता का उदाहरण बताया। किसी ने लिखा, कि आज डिलिवरी एजेंट्स, गार्ड्स और पीअन को इज़्ज़त नहीं मिलती, तो किसी ने कहा, कि लोग गुस्से और फ्रस्टेशन से भरे हुए हैं। कुछ यूज़र्स ने साफ तौर पर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की।

    10 मिनट डिलीवरी सिस्टम पर उठे सवाल-

    इस घटना के बाद अल्ट्रा- फास्ट डिलीवरी कल्चर पर भी सवाल उठने लगे हैं। कई लोगों का मानना है. कि 10 मिनट में डिलीवरी जैसे टारगेट्स डिलीवरी एजेंट्स पर बेवजह का दबाव डालते हैं, जिससे सड़क पर एक्सीडेंट और कन्फ्लीक्ट्स बढ़ते हैं। एक यूज़र ने तो यहां तक लिखा, कि कम से कम 30 मिनट की डिलीवरी रुल को ज़रुरी किया जाना चाहिए।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: देर रात की कैब राइड का ये Video बता रहा क्यों अब भी बची है इंसानियत

    देशभर में Gig Workers का ‘App Bandh’-

    यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है, जब देशभर के गिग वर्कर्स 31 दिसंबर को ‘App Bandh’ का ऐलान कर चुके हैं। डिलीवरी वर्कर्स यूनियन का कहना है, कि 10 मिनट डिलीवरी सिस्टम असुरक्षित कामकाजी हालात पैदा करता है। उनकी मांग है, कि प्लेटफॉर्म कंपनियों को लेबर लॉज़ के दायरे में लाया जाए, मनमानी अकाउंट डिएक्टिवेशन रोकी जाए, वेगस को ट्रांसपेरेंट बनाया जाए और सोशल सिक्योरिटी बेनिफिट्स दिए जाएं।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: मुंबई मेट्रो में लड़की के हाथ पर ब्लेड का कट, महिला सुरक्षा पर उठे सवाल

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।