Viral Video
    Photo Drag From Insta Video

    Viral Video: सर्दियों का मौसम यानी शादियों की धूम। इन दिनों हर तरफ बारातें, मेहंदी संगीत और फेरों की रौनक दिख रही है। सोशल मीडिया पर तो शादी के वीडियोज की बाढ़ आ गई है। कोई वीडियो दिल को छू जाता है, तो कोई हंसी से पेट दुखा देता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन अपनी शादी के दौरान हुए एक मजेदार वाकये को शेयर कर रही है। इसे देखकर आप भी कहेंगे, कि यार ये तो कमाल हो गया!

    लाल लहंगे में दुल्हन और उसकी विदेशी सहेलियों का प्यार-

    वीडियो में एक खूबसूरत दुल्हन लाल लहंगे में बिल्कुल परफेक्ट ब्राइडल लुक में नजर आ रही है। गहने, दुपट्टा, मेकअप सब कुछ एकदम पर्फेक्ट! लेकिन भारी लहंगे में चलना थोड़ा मुश्किल हो रहा था। ऐसे में उसकी तीन विदेशी सहेलियां उसकी मदद के लिए आगे आईं। तीनों ने प्यार से दुल्हन का लहंगा पकड़ लिया और साथ-साथ चलने लगीं। अब सात फेरे लेने का वक्त आ गया था और दुल्हन अपनी सहेलियों के साथ मंडप में घूमने लगी। सब कुछ बहुत प्यारा लग रहा था, लेकिन तभी किसी को अचानक ध्यान आया।

    अरे रुको! ये तो शादी हो जाएगी तुम तीनों की भी-

    जो महिला वीडियो बना रही थी, उसने झट से तीनों सहेलियों को रोका और बोली, “Guys, don’t walk with her, no no no. You all will get married!” मतलब अगर तुम लोग दुल्हन के साथ फेरे लोगी, तो तुम्हारी भी शादी हो जाएगी दूल्हे से। ये सुनकर दुल्हन और दुल्हा दोनों की हंसी छूट गई। दुल्हन तो हंसते-हंसते लोटपोट हो गई। वहीं तीनों सहेलियां पूरी तरह से सन्न रह गईं। उनको समझ में ही नहीं आ रहा था, कि ये क्या हो रहा है। फिर दुल्हन ने उन्हें पूरी बात समझाई। समझने के बाद तीनों हंसते हुए मंडप से हट गईं और एक तरफ बैठकर शादी देखने लगीं।

    दुल्हन बोली अपनी गर्ल्स के लिए I Love Them So Much-

    इस मजेदार पल को शेयर करते हुए दुल्हन ने लिखा, कि ये वो मूमेंट था, जब नितिश की चार शादियां होते-होते रह गईं, वो भी तीन अलग-अलग धर्न से और फिर लिखा I

    लोगों ने जमकर दिए रिएक्शन-

    वीडियो पोस्ट होते ही एक यूजर ने लिखा, कि यार ये तो सबसे क्यूट चीज है, जो मैंने देखी। तीनों के कन्फ्यूज़्ड और दुल्हन की हंसी बहुत प्यारी लग रही है। किसी ने मजाक में लिखा, कि दूल्हा साहब तो चुपचाप होने दे रहे थे सब कुछ। कई लोगों ने कहा, कि एक ही वीडियो में इतनी डायलवर्सिटि देखकर मजा आ गया।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: मामूली टक्कर के बाद Blinkit डिलीवरी एजेंट की बेरहमी से पिटाई, देखें वायरल वीडियो

    हालांकि कुछ लोगों ने गलत कमेंट्स भी किए, तो दुल्हन ने अपनी सहेलियों का सपोर्ट करते हुए एक बेहतरीन मैसेज दिया। उसने लिखा, कि मेरी शादी भारत में हुई थी और मेरी सहेलियां दुनिया के अलग-अलग कोनों से आई थीं। उन्होंने हमारे खूबसूरत कल्चर को एक्सपिरियंस किया और हमने उनकी। प्यार, दोस्ती और रिस्पैक्ट किसी धर्म या जगह से बड़ी चीज है। Please spread love not hate। वाकई में क्या बात कही दुल्हन ने। इस वीडियो को अब तक 6 मिलियन से ज्यादा वयूज़ मिल चुके हैं और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: देर रात की कैब राइड का ये Video बता रहा क्यों अब भी बची है इंसानियत

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।