Viral Video
    Photo Source - Google

    Viral Video: बच्चों की दुनिया में कल्पना और हकीकत के बीच कोई फर्क नहीं होता। एक नन्ही बच्ची ने यह साबित कर दिया, जब उसने मिट्टी में टॉफी दबाकर ‘टॉफी का पेड़’ लगाने की कोशिश की। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। अब तक इस वीडियो को सात लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

    ऐसे लगाया टॉफी का पेड़-

    इंस्टाग्राम यूजर @growing_vartika ने यह दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया। वीडियो में एक प्यारी सी बच्ची मिट्टी खोदकर उसमें एक खराब हो चुकी टॉफी दबाती हुई नजर आ रही है। जब वीडियो बना रहे शख्स ने उससे पूछा, कि वह यह क्या कर रही है, तो उसका जवाब सुनकर सबकी आंखें नम हो गईं।

    बच्ची ने मासूमियत भरे अंदाज में कहा, “वो टॉफी अब गंदी हो गई, इसलिए दबा रही हूं। तो इसमें पानी डालूंगी, तो फिर इसमें टॉफी का पेड़ हो जाएगा। फिर मैं खाऊंगी आराम से।” उसकी यह बात सुनकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक सकता। लेकिन साथ ही यह बचपन की उस मासूमियत की याद भी दिलाता है, जो बड़े होते-होते कहीं खो जाती है।

    सात लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो-

    ‘हम सभी चाहते हैं टॉफी का पेड़’ कैप्शन के साथ शेयर किए गए, इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। अब तक इसे सात लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा 31,000 से ज्यादा लाइक्स और एक हजार से अधिक कमेंट्स भी आ चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग अपने बचपन की यादें शेयर कर रहे हैं।

    एक यूजर ने लिखा, “बच्चे मन के सच्चे होते हैं, बहुत प्यारी है।” वहीं दूसरे ने कहा, “कौन बताएगा, उसे कि जिंदगी इतनी आसान नहीं है।” एक अन्य व्यक्ति ने टिप्पणी की, “इसीलिए मुझे बच्चे पसंद हैं। शुद्ध और मासूम आत्माएं। दुनिया बहुत खराब हो गई है। लोग समय के साथ यह मासूमियत खत्म कर देते हैं।”

    ये भी पढ़ें- Viral Video: सड़क हादसे के बाद इंसानियत शर्मसार! बच्चे की मौत के बाद लोगों ने लूटी मछलियां

    बचपन की मासूमियत का संदेश-

    एक यूजर ने बहुत सुंदर बात कही, “सबसे अच्छी बात यह है, कि वह सोचती है, कि पेड़ उसे बहुत कुछ वापस देगा, इसलिए उसे इसकी देखभाल करनी चाहिए।” यह सोच आज के युग में बहुत कम देखने को मिलती है। यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन नहीं है, बल्कि हमें याद दिलाता है, कि बचपन की मासूमियत कितनी कीमती है। बड़े होते-होते हम भूल जाते हैं, कि छोटी-छोटी खुशियों में कितना सुकून है। शायद हम सभी को थोड़ा बच्चा बने रहने की जरूरत है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: Indigo की फ्लाइट में मचा बवाल, पायलट ने उड़ान भरने से किया इनकार

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।