Viral Video: उत्तर प्रदेश के बल्लिया जिले में एक शादी का रिसेप्शन अचानक हादसे में तब्दील हो गया, जब स्टेज पर खड़े भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, दूल्हा-दुल्हन और कई मेहमानों के साथ मंच धड़ाम से गिर गया। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रामलीला मैदान में हुआ हादसा-
यह घटना बुधवार को रामलीला मैदान में भाजपा नेता अभिषेक सिंह इंजीनियर के भाई की शादी के रिसेप्शन के दौरान हुई। जब दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े होकर आशीर्वाद ले रहे थे, तभी भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, पूर्व सांसद भारत सिंह, बांसडीह विधायक केतकी सिंह की प्रतिनिधि विश्राम सिंह, पूर्व जिला महासचिव सुरजीत सिंह और कई अन्य नेता नवविवाहित जोड़े को बधाई देने के लिए स्टेज पर चढ़े।
बलिया : भाजपा जिलाध्यक्ष व कई अन्य पदाधिकारियों के साथ नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए मंच पर चढ़ने से रिसेप्शन का मंच टूटा, नेताओं के साथ दूल्हा दुल्हन भी गिरे! pic.twitter.com/U15WnZvjVj
— Vishal JyotiDev Agarwal 🇮🇳 (@JyotiDevSpeaks) November 27, 2025
प्लाईवुड का कमजोर मंच बना मुसीबत-
भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा के मुताबिक, प्लाईवुड से बना यह मंच बिना किसी मजबूत सपोर्ट के तैयार किया गया था। जब सभी नेता और मेहमान एक साथ दूल्हा-दुल्हन के पास इकट्ठा हुए, तो मंच उनके वजन को सहन नहीं कर पाया। कुछ ही सेकंड में पूरा स्टेज धड़ाम से नीचे गिर गया और करीब 12 से 14 लोग टूटे हुए तख्तों और सजावट के सामान के बीच जमीन पर गिर पड़े।
कोई गंभीर रूप से घायल नहीं-
अंग्रज़ी समाचार वेबसाइट इंडिया टूडे के मुताबिक, मिश्रा ने बताया, कि यह एक रूटीन आशीर्वाद समारोह था, लेकिन जैसे ही पूरा ग्रुप स्टेज पर चढ़ा, मंच धड़ाम से गिर गया। उन्होंने कहा कि यह शुद्ध किस्मत की बात है कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई और नवविवाहित जोड़ा भी सुरक्षित रहा। हालांकि कुछ लोगों को मामूली चोटें जरूर आईं।
ये भी पढ़ें- Viral Video: नशे में धुत्त ड्राइवर ने दी बस क्रैश करने की धमकी, वायरल वीडियो में यात्रियों..
वीडियो हुआ वायरल-
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि कैसे पूरा ग्रुप मंच के साथ नीचे गिर रहा है और मेहमान हैरानी और डर से चीख रहे हैं। यह वीडियो देखकर लोग राहत की सांस ले रहे हैं कि इस बड़े हादसे में किसी की जान नहीं गई।
यह घटना एक बार फिर शादी-ब्याह के आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत को उजागर करती है। खासकर जब VIP मेहमान और बड़ी संख्या में लोग एक साथ मंच पर हों, तो उसकी मजबूती का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: रेलवे स्टेशन पर महिला ने अभद्र हरकत करने वाले को सिखाया सबक, वीडियो वायरल



